हरनाथपुर का विशाल भगत,लगुसा की प्रियदर्शिनी व कजरासन निवासी सुधाकर सिंह ने मैट्रिक परीक्षा में लाए शानदार 456 व 452 अंक
एसपी बन समाज को अपराधमुक्त बनाना चाहता है विशाल भगत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के हरनाथपुर गांव निवासी अजीत भगत का पुत्र विशाल भगत ने मैट्रिक परीक्षा में 456 अंक लाकर गांव/परिवार का नाम रौशन किया है.विशाल किसान मज़दूर उच्च विद्यालय टारी व गांव के ही लक्की कोचिंग सेंटर का छात्र है.अपने इस सफलता का श्रेय माता-पिता,स्कूल व कोचिंग के सभी शिक्षकों को दे रहा है।कोचिंग के सभी शिक्षकों,पैक्स अध्यक्ष रवि रंजन सिंह सहित हरनाथपुर निवासी प्रवीण किशोर ने बधाई व शुभकामना दी है।संक्षित वार्तालाप में विशाल भगत आईपीएस बनकर समाज को अपराधमुक्त बनाना चाहता है।
साथ ही हाई स्कूल टारी का ही एक और विद्यार्थी सुधाकर सिंह ने भी 452 अंक लाकर परिजनों को गौरवांवित किया है.सुधाकर कज़रासन गांव निवासी गुप्तेश्वर सिंह का छोटा पुत्र है।भावी जिलापार्षद प्रत्याशी उमेश पासवान ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है।
वही कौन बनेगा करोड़पति 2012 में भाग ले चुके एवं आठवें सवाल का जबाब देकर 6 लाख 40 हजार का इनाम जीत चुके लगुसा निवासी उमेश कुशवाहा की पुत्री प्रियदर्शिनी ने 452 अंक प्राप्त कर पिता को गौरवांवित किया है.प्रियदर्शिनी सैदपुरा हाईस्कूल सह इंटरकॉलेज की छात्रा है.नरहन निवासी विक्रांत सिंह व जिलापार्षद पद के प्रबल प्रत्याशी नागेन्द्र मांझी ने ढेर सारी बधाइयां देते हुए प्रियदर्शिनी के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की है।
यह भी पढ़े
सीवान के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में मारी बाजी
मैट्रिक परीक्षा में विकास, सीतांशी, हरिओम, रोज़ी, दीपू ने बेहतर अंक लाकर नाम किया रौशन
मुस्लिम बच्चियों ने भी दिखाया अपने इल्म का जलवा
सीवान में मजदूर की बेटी पुष्पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी
हन्नी ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाकर किया नाम रौशन
ग्रामीण अंचल के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा