मैट्रिक परीक्षा में ग्रामीण छात्र छात्राओं ने लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार )
पानापुर(सारण)मैट्रिक परीक्षा 2021 में ग्रामीण छात्र छात्राओं ने भी सफलता का परचम लहराया है।उच्च विद्यालय कोंध भगवानपुर की छात्रा शीला कुमारी ने 446 अंक प्राप्त कर पूरे गांव का नाम रौशन किया है।शीला के पिता एक किसान है जबकि मां गृहिणी हैं।
वही उच्च विद्यालय सतजोड़ा के छात्र एवं सतजोड़ा पठान टोली निवासी ओसामा खान ने 444 अंक प्राप्त किया है जबकि इसी विद्यालय की छात्रा हरखपकडी निवासी मुस्कान कुमारी ने 434 अंक जबकि दुबौली गांव की अंजलि कुमारी ने 430 अंक प्राप्त किया है।रसौली गांव निवासी तारकेश्वर सिंह का पुत्र एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय पानापुर के छात्र अमित कुमार ने 420 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।
मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत के मुबारकपुर गांव निवासी शुभम तिवारी ने 425 अंक लेकर अपने गांव का नाम रौशन किया है! शुभम शुरु से भेघावी छात्र था शुभम पढाई के साथ साथ अन्य कार्य में काफी रुचि रखता था ! उसके सफलता पर घर पर आकर लोग बधाई दे रहे है
यह भी पढ़े
सीवान के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में मारी बाजी
मैट्रिक परीक्षा में विकास, सीतांशी, हरिओम, रोज़ी, दीपू ने बेहतर अंक लाकर नाम किया रौशन
मुस्लिम बच्चियों ने भी दिखाया अपने इल्म का जलवा
सीवान में मजदूर की बेटी पुष्पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी
हन्नी ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाकर किया नाम रौशन
ग्रामीण अंचल के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा