Raghunathpur: शॉट सर्किट से लगी आग में झुलसे दम्पति की मौत
इलाजरत दम्पति में सोमवार की सुबह पत्नी ने तोड़ा था दम, मंगलवार की दोपहर पति ने भी तोड़ा दम
विधायक हरिशंकर यादव के निर्देश पर प्रखण्ड प्रशासन ने दिया परिवारिक सहायता राशि का चेक
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार गांव में रविवार की रात 11 बजे के करीब बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में झुलसने से गांधी राम की पत्नी सुमन देवी 36 वर्ष की मौत इलाज के दौरान सीवान में सोमवार की सुबह ही हो गई थी। जबकि गांधी राम 40 वर्ष को डॉक्टरों ने नाजुक हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया था जिसकी मौत मंगलवार की दोपहर में हो गई।
जिसको लेकर मैरवा विधायक सत्यदेव राम ने मंगलवार को मृतक के घर पहुच कर पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी ली। इस दौरान विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से दूरभाष के जरिए बात कर मृतक के परिवार को मुआवजे के लिए मांग किया। उन्होंने कहा कि मृतक का परिवार आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है जिससे दम्पति के 1 साल के बच्चे आदित्य कुमार जो आग में झुलस गया है के इलाज कराने के लिए आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन एवं जिला विद्युत विभाग को इन्हें तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराना चाहिए। जिससे बच्चे के इलाज व उसके परवरिश मे सहायक हो सके।
स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव के निर्देश पर संतोष कुमार मिश्रा प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के द्वारा मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को परिवारिक सहायता राशि 20-20 हजार रुपये का दो चेक दिया गया।
इस मोके पर प्रखंड प्रशासन के साथ-साथ जिला पार्षद योगेन्द्र यादव, आंदर ब्लॉक प्रमुख पति ललन यादव, भाकपा माले नेता जयनाथ यादव, रघुनाथपुर प्रखंड सचिव सत्येंद्र राम, नथुन पटेल, मनोज बैठा, विनोद यादव, गुल मोहम्मद नट, असगर अली, टारी पूर्व मुखिया राजेश प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढे
Raghunathpur: शॉट सर्किट से लगी आग में झुलसे दम्पति की मौत
बिहार में आइएएस के बाद आइपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
पहले अस्मत लूटी और बाद में आरोपियों ने जहर देकर लड़की को मार डा