मैट्रिक परीक्षा में दो सगी बहनों ने प्रखंड में लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)_
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के मुर्गिया टोला गांव की रहने वाली छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में अच्छे परिणाम लाकर यह सिद्ध कर दिया है कि हौसले बुलंद और सच्ची लगन हो तो कामयाबी कदम चूमती है। बड़हरिया प्रखंड के मुर्गिया टोला गांव के महताब खान की बेटी जीएम हाइ स्कूल बड़हरिया की छात्रा बुशरा माहताब ने 418 अंक हासिल कर अपने परिजनों का मान-सम्मान बढ़ाया है। उसकी बहन अलीशा
माहताब ने 363 अंक हासिल किया है। पिता माहताब आलम खान की पुत्रियों ने बेहतर प्रर्दशन पर काफी खुश हैं। बच्चियों के मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन से गांव का नाम रोशन हुआ है। गांव के लोग बेटी की इस परिणाम को देख काफ़ी खुश है। पिता माहताब आलम खान ने बताया कि इस मुक़ाम को हासिल करने के लिए उसने 15 घंटा पढ़ाई कर सभी विषयों पर कड़ी मेहनत की। बताते चलें कि बुशरा माहताब स्वभाव से बिल्कुल शान्त है। दोनों बहनों ने मैट्रिट परीक्षा की तैयारी पूरी तन्मयता से की है।दोनों बहनें बुशरा माहताब और अलीशा माहताब आगे चल डॉक्टर की पढ़ाई कर देश की विकास में योगदान देना चाहती है।
यह भी पढे
Raghunathpur: शॉट सर्किट से लगी आग में झुलसे दम्पति की मौत
बिहार में आइएएस के बाद आइपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
पहले अस्मत लूटी और बाद में आरोपियों ने जहर देकर लड़की को मार डा