जिया खातून ने मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर किया नाम रौशन
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
जब हौसले बुलंद हो तो मुफलिसी न तो तरक्की की राह नहीं रोक सकती है और न मंजिल पर पहुंचने में बाधा बन सकती है। साथ ही,प्रतिभा किसी विरासत की मोहताज नहीं होती है,बस जरुरत है कड़ी मेहनत और लगन की। बड़हरिया प्रखंड के भेलपुर गांव के अति साधारण परिवार की जिया खातून ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अपने जज्बे की ताकत पर मुहर लगा दी है। भेलपुर के मोहम्मद अली और साकिया खातून की बिटिया जिया खातून ने 420 अंक लाकर अपने परिजनों की इज्ज़त में इजाफा कर गांव में खुशियों का माहौल बना दिया है। जिया के बेहतर प्रदर्शन पर साहित्यकार शफी इमाम,शमशाद अली, मुजफ्फर इमाम,शौकत अली आदि ने खुशी का इजहार किया है।
यह भी पढे
Raghunathpur: शॉट सर्किट से लगी आग में झुलसे दम्पति की मौत
बिहार में आइएएस के बाद आइपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
पहले अस्मत लूटी और बाद में आरोपियों ने जहर देकर लड़की को मार डाला