जलालपुर के छात्रों ने इसबार 10वीं परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर जिले का नाम रौशन किया
# मंगलम कृष्णन ने पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा जताई तो किसी ने डक्टर
श्रीनारद मीडिया,मनोज तिवारी, छपरा (बिहार)
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड अंतर्गत सुदूर देहात क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण छात्रों ने जलवा दिखा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा घोषित दसवीं के परिणाम पर लोग अलग अलग अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है । वही छात्रों का कहना है कि करोना काल में जहां समुचित बिजली की व्यवस्था एवं इंटरनेट की व्यवस्था अच्छी नहीं थी स्कूल बंद हो गए शिक्षक ट्यूशन पढ़ाना बंद कर दिए
उसके बावजूद अपने बलबूते यह सफलता प्राप्त किये है।कुछ छात्रों का कहना है कि अगर उत्तर पुस्तिका की पुनः जांच कराई जाय तो और अंक प्राप्त हो सकता है। बताते चलें कि जलालपुर प्रखंड के गिरी टोला निवासी अमर राय माता गीता देवी की जुड़वा बेटी अनु एवं अंजलि ने सारण का नाम रोशन किया है पिता अमर राय ने आर्मी से रिटायरमेंट के बाद बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान रखें हुए थे
एवं गांधी सेवा आश्रम में पढ़ाई शुरु रखें तत्पश्चात अनु ने कुल 462 अंक प्राप्त किए जबकि अंजलि ने 440 अंक प्राप्त की दोनों जुड़वा बहनों का कहना है कि अगर हम लोगों का उत्तर पुस्तिका की जांच पुनः की जाए तो हम लोगों का अंक और बढ़ेगा। वही किशुनपुर के शिक्षक धर्मेंद्र पांडे का भांजा हिमांशु पांडे 431 अंक प्राप्त कर नवादा उच्च विद्यालय का नाम रोशन किया है। वही गम्हरिया निवासी व शिक्षक मनोज तिवारी माता उषा कुमारी का पुत्र मंगलम कृष्णन ने राजपूत उच्च विद्यालय में सर्वाधिक अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिन्होंने अपनी इच्छा पुलिस अधिकारी बनने की जाहिर की है।
वही देवरिया गांव निवासी स्व.पशुराम यादव माता उषा देवी का पुत्र आदित्य कुमार ने सर्वाधिक 460 अंक प्राप्त किया है जिन्होंने अपनी इच्छा एनडीए में जाकर देश सेवा करने की इच्छा जताई है। प्रखंड क्षेत्र में बहुत ऐसे छात्रों ने अपनी अपनी सूची भेजी है जिन्होंने सर्वाधिक अंक लाकर इस प्रखंड का नाम रोशन किया है इन सभी छात्रों पर अभिभावकों, बुद्धिजीवी आदी की काफी उम्मीद टिकी हुई है।
यह भी पढे
दस साल बाद भी खत्म नहीं हुई दहेज की चाहत, विवाहिता की मौत.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार.
मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपित प्रवीण झा सहित 6 गिरफ्तार.
मोतिहारी में दिनदहाड़े बड़ी घटना को दिया अंजाम…भूमि विवाद में दवा दुकानदार को मारी गोली, मौत…
देशभर में लागू होगा दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश, कार में भी मास्क पहनना हुआ जरूरी