संध्या कुमारी ने 431 अंक लाकर बढ़ाया परिजनों का सम्मान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के जीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेई,बड़हरिया व एजुकेशन फॉर यू के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्रवासियों का नाम रौशन किया है। विदित हो कि एजुकेशन फॉर यू कोइरीगांवा की छात्रा और कोइरीगांवा के प्रसाद और शीला देवी की पुत्री संध्या कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा 431 अंकों से उतीर्ण होकर क्षेत्रवासियों का मान-सम्मान बढ़ाया है। संध्या ने गणित में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। एजुकेशन फॉर यू, कोइरीगांवा के संचालक मंजीत कुमार ने संध्या कुमारी को पुरस्कृत किया है। वहीं इस कोचिंग इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्रा रोजी खातून ने 379 अंक, मो इमरान ने 361,ज्योति कुमारी ने 351 और भूपेंद्र कुमार ने 360 अंक हासिल कर इंस्टीट्यूट का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर मंजीत कुमार, गोल्डी कुमार, केसर श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढे
दस साल बाद भी खत्म नहीं हुई दहेज की चाहत, विवाहिता की मौत.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार.
मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपित प्रवीण झा सहित 6 गिरफ्तार.
मोतिहारी में दिनदहाड़े बड़ी घटना को दिया अंजाम…भूमि विवाद में दवा दुकानदार को मारी गोली, मौत…
देशभर में लागू होगा दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश, कार में भी मास्क पहनना हुआ जरूरी