दूध के केन में अंग्रेजी शराब छुपा कर ले जा रहे एक युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ मांझी‚ सारण (बिहार)
दूध के केन में अंग्रेजी शराब छुपा कर ले जा रहे एक युवक को बलिया मोड़ से मांझी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं केन में रखे शराब सहित बाइक जप्त कर लिया गया। उक्त बातों की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि पुलिस को झांसा देने के उद्देश्य से दूध के केन में दिखावा के लिए थोड़ा थोड़ा दूध डाल दिया गया था जो स्पेशल शराब तस्करी के लिए ही बनाया गया था। बलिया मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने शक होने पर बाइक चालक को रोककर पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला लेकिन बारीकी से देखने पर उसे संदेह हुआ और दूध के केन में हाथ डाल दिया फिर क्या था सच्चाई सामने आते ही सबके होश उड़ गए। केन से कुल 79 लीटर विभिन्न प्रकार का शराब जप्त किया गया। जिसकी कीमत लगभग ₹50 हजार रुपया बताया जा रहा है। गिरफ्तार युवक यूपी के बांसडीह रोड़ निवासी चन्द्रदीप यादव का पुत्र अभिषेक यादव है। युवक के अनुसार किसी व्यक्ति ने उसे पहुंचा देने की बात कही थी। जो रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया के आसपास दूसरे युवक को सौंप देना था। प्रतिदिन हो रही गिरफ्तारी के बाद भी तस्कर अपने धंधे से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़े
क्या कोरोना के नए मामले डराते हुए दिख रहे हैं?
क्या हैं जो खुद को आत्मशक्ति के बल पर महाशक्ति बनाने के लिए हैं जरूरी?
क्या नयी प्रौद्योगिकी रोजगार सृजन में सहायक है?
क्या स्वास्थ्य सेवा का लक्ष्य दुःख दूर करना है?