आग लगने से दो फुस का घर जलकर राख हो गई
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के पैग़ा मित्र सेन ढाह के वार्ड नम्बर तीन में बिजली के शॉर्टसर्किट के चिंगारी से दो फुस की घरों में आग लग गई।आग लगी कि घटना से आस पास के ग्रामीण दौड़े, लोटा बाल्टी के सहारे आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन आग की लपटें काफी तेज थी,पलभर में झोपड़ी को राख में तब्दील कर दिया।अग्नि पीड़ित शंकर महतो की पत्नी उमरावती देवी,व बच्चू महतो की पत्नी सरोज देवी ने बताया कि घर मे अनाज कपड़ा बर्तन,उपस्कर,सिलाई मसीन आदि हजारो की समाप्ति खाक हो गई,, दो बकरी का बच्चा को भी जिंदा जल जाने की बात कही जा रही है।घटना को सुन बीडीसी प्रतिनिधि अशोक राय ने अग्निपीड़ितों घर पहुँच नगदी देकर सहयोग किया,सीओ को फोन कर सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग किया।
यह भी पढ़े
ईवीएम में एक छोटा-सा परिवर्तन कर राजनीति को अपराधीकरण से बचाया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश की सियासत में खत्म होता जा रहा है बाहुबलियों का दौर.
भारत और रूस के संबंधों में अब पुरानी गर्माहट नहीं दिखाई दे रही है,क्यों?
बीजापुर हमले में अगवा कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास रिहा.
Raghunathpur: थाने के सामने स्थित जेनरल स्टोर की दुकान को प्रशासन ने किया सील