ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा में लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा,अमनौर(सारण)
बात करे इस बार के मैट्रिक के रिजल्ट की तो इस बार ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों ने भी अपार सफलता प्राप्त किये है।इसी क्रम में अमनौर क्षेत्र के बच्चों ने भी इस बार के मैट्रिक परीक्षा में अपनी सफलता का परचम लहराया है। अमनौर बाईपास स्थित मेधा कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर अगुआन ग्राम निवासी समाजसेवी मनोज तिवारी की पुत्री अंजली कुमारी ने इस बार के परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने गाँव तथा अपने कोचिंग के साथ अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है।अंजली की बात करे तो लड़कियों की ग्रुप में अंजली प्रखंड टॉपर है। बात करे तो अंजली के पिता समाजसेवी है ।
अंजली ने इस बार की मैट्रिक की परीक्षा में 440 अंक लेकर लड़कियों की श्रेणी में प्रखंड टॉपर बनी है। बात शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की तो शहरों की अपेक्षा गाँव मे संसाधन की कमी होने के बावजूद इस तरह का सफलता प्राप्त करना बच्चों की प्रतिभा को दिखाता है।उक्त अवसर पर पूर्व मुखिया व मुखिया पति विजय कुमार विद्यार्थी,समाजसेवी कुलदीप महासेठ,बिजेंद्र तिवारी,ड्रा कमलेश तिवारी,अजय तिवारी,शिक्षक नविनपुरी,कुंदन तिवारी,आचार्य सर्व विजय,अमरेन्द्र सिंह ने अंजली को सम्मानित किया।
यह भी पढ़े
ईवीएम में एक छोटा-सा परिवर्तन कर राजनीति को अपराधीकरण से बचाया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश की सियासत में खत्म होता जा रहा है बाहुबलियों का दौर.
भारत और रूस के संबंधों में अब पुरानी गर्माहट नहीं दिखाई दे रही है,क्यों?
बीजापुर हमले में अगवा कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास रिहा.
Raghunathpur: थाने के सामने स्थित जेनरल स्टोर की दुकान को प्रशासन ने किया सील