Breaking

Siwan: शहीद-ए-आजम भगत सिंह कोचिंग इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में लहराया परचम

Siwan: शहीद-ए-आजम भगत सिंह कोचिंग इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में लहराया परचम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)

जिला के जीरादेई प्रखंड अंतर्गत शहीद-ए-आजम भगत सिंह कोचिंग इंस्टीट्यूट, तितरा के छात्र-छात्राओं ने हमेशा की तरह एक बार फिर से दसवीं की परीक्षा में अपना परचम लहराया है। जिसमें युवराज कुमार सिंह 433, सौरभ कुमार 416, श्वेता कुमारी गोंड 418, श्वेता कुमारी 415, वंदना कुमारी सिंह 391, सपना कुमारी 381, पिंकी कुमारी 369, सुरुचि कुमारी 366, सचिन कुमार यादव 366, मोहित कुमार सिंह 366, सूरज कुमार भगत 357, अमर कुमार अमन कुमार 357, विशाल कुमार 353, कंचन मिश्रा 353, निकी कुमारी 350, बिट्टू कुमार प्रजापति 339, ज्योति कुमारी 337, अभिषेक कुमार 337, सलोनी कुमारी 336, आजाद अली 335, नीतू कुमारी गोंड 335, शिवांगी सिंह 329, वंदना कुमारी 327, अफजल अली 322, पवन कुमार ठाकुर 320, अर्चना कुमारी 320, अमित कुमार गोड़ 319, सुमन कुमारी 319, नेहा कुमारी ने 309 अंक लाकर कोचिंग इंस्टिट्यूट का नाम एक बार फिर से रोशन किया है।

इस संस्थान के 85% छात्र-छात्राओं ने हर साल की भांति इस साल भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर अपने कोचिंग संस्थान के गरिमा को बनाए रखा है। अपने माता-पिता व गुरुजनों के साथ-साथ पंचायत तथा जिले का नाम रोशन किया है। कोचिंग के प्रधानाचार्य मजिस्टर शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। मौके पर शिक्षक व शिक्षिका किशोर कुमार, रंजन कुमार, रत्नेश कुमार, अरुण कुमार, सोनी कुमारी ने भी सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही अन्य सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के भी उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

यह भी पढ़े

ईवीएम में एक छोटा-सा परिवर्तन कर राजनीति को अपराधीकरण से बचाया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश की सियासत में खत्म होता जा रहा है बाहुबलियों का दौर.

भारत और रूस के संबंधों में अब पुरानी गर्माहट नहीं दिखाई दे रही है,क्यों?

बीजापुर हमले में अगवा कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास रिहा.

Raghunathpur: थाने के सामने स्थित जेनरल स्टोर की दुकान को प्रशासन ने किया सील

Leave a Reply

error: Content is protected !!