क्रिकेट मैच में पटेढ़ा ने रसूलपुर को हराया
सफलता व असफलता जीवन के अभिन्न अंग: मिथिलेश
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, एकमा, सारण (बिहार)
एकमा/रसूलपुर/सारण। एकमा प्रखंड के रसूलपुर पंचायत के भीम क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित फाइनल क्रिकेट मैच में सिवान के पटेढा-पटेढी की टीम ने रसूलपुर की टीम को चार विकेट से रौंद कप पर कब्जा जमा लिया। भावी जिला परिषद् भिखारी यादव के द्वारा कराया गया। जिसमें रसूलपुर की टीम टस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रसूलपुर की टीम 16 ओवर में 211 रन बनाई वहीं पटेढ़ा पटेढ़ी टीम ने 12ओवर में ही 212 रन बना कर विजय हासिल कर ली। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रसूलपुर के भावी मुखिया प्रत्याशी पति व आलू व्यवसायी मिथलेश प्रसाद सहित भोजपुरी गीतकार कृष्णा बेदर्दी ने कहा कि खेल में हार जीत से नहीं घबराना चाहिए। क्योंकि हार जीत एक ही सिक्के के पहलू होते हैं। हार और जीत दोनों से आदमी के जीवन में सुधार होता है।
इस अवसर पर अनिल श्रीवास्तव, उमाकांत कुशवाहा, भीम सिंह, सरपंच प्रत्याशी पति धर्मराज कुशवाहा, विकास कुशवाहा, जदयू मीडिया प्रभारी जितेंद्र, अप्पू शर्मा, सुनील कुमार, कृष्ण राम आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बीजापुर शहीद अमर जवानों को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च,दी गयी श्रद्धांजलि
किसान द्वारा बोई गई गेंहू की फसल से औसतन एक हेक्टेयर एरिया में 343 कुंतल गेहूं का हुआ उत्पादन
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डा. विमला रंजन को उप मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित