एकमा में आठ मिले नये कोरोना पॉजिटिव
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, एकमा, सारण (बिहार)
एकमा/रसूलपुर/सारण। प्रखंड क्षेत्र के दो गांवों में आठ नये लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 7 पॉजिटिव देकुली गांव से जबकि एक पांडेय छपरा गांव में पॉजिटिव मिला है।
इस सम्बंध में एकमा सीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार एकमा प्रखण्ड क्षेत्र के पाण्डेय छपरा गांव का एक व्यक्ति तबियत बिगड़ने पर निजी नर्सिंग होम के इलाज कराने हेतु गया था। जहां से डॉक्टर ने उसे कोविड-19 जांच करने के लिए एकमा सीएचसी भेजा। एकमा सीएचसी में हुए जांच में उस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।
कोविड पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति हाल ही में छत्तीसगढ़ से लौटा था।
कोविड पॉजिटिव सैंपल पाए जाने के बाद एकमा सीएचसी के कर्मी अन्य परिजनों के सैंपल जांचने व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए पाण्डेय छपरा व देकुली गांव में पहुँचे।
देकुली गांव में 7 लोगों के सैंपल कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं। ये सभी एक महिला के संपर्क में आने से कोविड पॉजिटिव हुए हैं। उक्त महिला की बुधवार को कोविड पॉजिटिव पाई गई थी।
एकमा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजन कुमार ने आमलोगों से अपील किया है कि वैसे कोई भी व्यक्ति जो अन्य राज्यों से अपने घर आ रहे हैं। वे अपना कोविड -19 टेस्ट सीएचसी में एक बार जरूर करा कर ही घर जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति में कोविड के लक्षण दिखाई दे तो कोविड टेस्ट जरूर कराएं।
एकमा सीएचसी में कोविड-19 वैक्सीनेशन बाधित
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, एकमा, सारण (बिहार)
एकमा/सारण। एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को 276 लोगों को कोविड-19 की झांकी लगाई गई। जबकि इसके एक दिन पहले बुधवार को 218 लोगों को कोविड-19 की लेकिन लगाई गई थी। फिलहाल 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है।
इस बीच गुरुवार की दोपहर बाद एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वैक्सीन का स्टॉक समाप्त हो गया। जिसके चलते टीकाकरण का कार्य अवरुद्ध हो गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. साजन कुमार का कहना है कि वैक्सीन आने के बाद दुबारा वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
यह भी पढ़े
बीजापुर शहीद अमर जवानों को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च,दी गयी श्रद्धांजलि
किसान द्वारा बोई गई गेंहू की फसल से औसतन एक हेक्टेयर एरिया में 343 कुंतल गेहूं का हुआ उत्पादन
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डा. विमला रंजन को उप मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित