Raghunathpur: प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत 94 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 विजय साह के नेतृत्व में जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस आशय की जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक एम आलम ने देते हुए बताया कि इस योजना के तहत 94 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। यह जांच प्रत्येक माह के 9 तारीख को किया जाता है। चिकित्सा प्रभारी डॉ0 विजय साह ने बताया कि इस दौरान गर्भवती महिलाओं को आशा कार्यकर्ता द्वारा अस्पताल लाकर गर्भावस्था से संबंधित जांच कराई जाती है। इस दौरान हीमोग्लोबिन, एचआईवी, वीडीआरएल, यूरीन, प्रोटीन, सुगर व अन्य स्वास्थ्य से संबंधित जाँच किया जाता है। मौके पर डॉ0 संजीव कुमार सिंह, डॉ0 प्रेम रंजन कुमार निराला, लैब टैक्नीशियन अरविंद कुमार, नुरैन अंसारी, एएनएम शशि रानी, अनिता कुमारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा सहित अन्य स्वस्थ्य कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
क्या फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा देश?, पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा
वरीय पदाधिकारी ने किया समीक्षा बैठक में करोना पर हो रहे कार्य की जानकारी ली
भगवानपुर हाट की खबरें : कृषि विज्ञान केन्द्र की प्रधान बैज्ञानिक करोना के चपेट में