मोबाइल लौटाकर अशरफ ने लूटीं वाहवाहियां, पेश की ईमानदारी का मिसाल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
कल भी ईमानदारी बेजोड़ और बेमिसाल थी और आज भी ईमानदारी और इंसानियत को जिंदा है। इसी का मिसाल पेश किया है जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के मझवलिया के शाह मोहम्मद के पुत्र अशरफ अली ने। अशरफ अली ऐसे चंद लोगों में हैं जो ईमानदारी का दामन कभी नहीं छोड़ते हैं। अलबत्ता ऐसे ही लोगों पर दुनिया नाज करती है । अशरफ ने यह भी साबित कर दिया है कि आज के युग में भी दुनिया में ईमानदार लोगों की कमी नहीं है । दरअसल शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव निवासी व पत्रकार आनन्द मिश्र का कीमती मोबाइल घर जाते समय बड़हरिया प्रखंड के शफीछपरा स्थित रोड ब्रेकर पर गिर गया । पहले तो अशरफ अली ने चिल्ला- चिल्ला कर बुलाने का प्रयास किया। जब पत्रकार अशरफ अली की आवाज नहीं सुन सके तो अशरफ बड़हरिया पहुंचकर फोन करना शुरु किया। पत्रकार को पॉकेट से कीमती मोबाइल गिरने की जानक़री अपने घर सदरपुर पहुंचने पर हुई । उसके बाद जब पत्रकार से अशरफ को मोबाइल से बात हुई तो पत्रकार को बुलाकर उनका कीमती मोबाइल वापस कर दिया । पत्रकार ने अपने गुम हुए मोबाइल अशरफ अली से पाकर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि ईमानदारी और इंसानियत आज भी जिंदा है। पत्रकार ने अशरफ को पैसे देने की कोशिश की,मिठाई खिलाने की कोशिश की। लेकिन अशरफ ने यह कहते हुए पैसे लेने या मिठाई खाने से इनकार कर दिया कि मैंने तो केवल अपने धर्म का पालन किया है। अशरफ अली के इस सुकृत्य की चर्चा चारों ओर हो रही है।श्री अली को खूब वाहवाहियां मिल रही हैं।
यह भी पढ़े
सीवान के राकेश को जेपी विश्वविद्यालय हिंदी विभाग ने डॉक्टरेट की उपाधि दी
डॉ राकेश जी को हिंदी में उपाधि मिलने से काफी उम्मीदें है : विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय
चुनाव आयोग की नियमों का चुनावी प्रदेश में खुलयाम उड़ाई जा रही धज्जिया : आनंद पुष्कर
क्या फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा देश?, पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा
वरीय पदाधिकारी ने किया समीक्षा बैठक में करोना पर हो रहे कार्य की जानकारी ली
भगवानपुर हाट की खबरें : कृषि विज्ञान केन्द्र की प्रधान बैज्ञानिक करोना के चपेट में