देवरिया गांव में उच्च क्षमता बिजली का तार गेहूं के खेत में गिरा,फसल जलने से बचे
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत के देवरिया गांव के वार्ड-13 में खेतों के बीच जा रहें उच्च क्षमता के बिजली के जर्जर तार शुक्रवार की मध्य रात्रि में आई आंधी में टूट कर खेतों में गिर पड़ी और आग लग गई। आंधी में तार टूट खेत में गिरने से हुई तेज आवाज से गांव वालों ने बास की मदद से तार को हटाया और आग पर काबू पाया। वही घटना की सूचना बहरौली मुखिया अजीत सिंह को दी गई मौके पर रात्री में ही पहुंचे मुखिया द्वारा बिजली आपूर्ति को बंद करवाया गया। गाव वालों ने बताया कि उच्च क्षमता के तार जर्जर हो चुके हैं पोल भी गिरने की स्थिति में हैं दर्जनों बार बिजली विभाग के जेई से शिकायत की गई है पर कोई सुनने वाला भी नहीं है। मुखिया बहरौली अजीत सिंह ने बताया कि गेहूं के खेतों में जर्जर उच्च क्षमता के तार टूट गिर पड़ें पर गाव वालों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया,नही तों बड़ी मात्रा में गेहूं की फसल जल जाती और खेतों से सटे घरों को भी जबरदस्त नुकसान होता।
यह भी पढ़े
झारखंड में नाबालिग बनी मां, नवजात काे साथ रखने से किया इनकार.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
झारखंड में टायर फटने से खाईं में गिरी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत.
मशरक थाना परिसर में लगा जनता दरबार, 3 मामलों का हुआ निष्पादन