एकमा में फिर चार मिले नये कोरोना पॉजिटिव
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, एकमा, सारण (बिहार)
एकमा सीएचसी में शनिवार को कोविड-19 की रैपिड एंटीजन टेस्ट में जांच में चार नये लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें एकमा नगर पंचायत के गंजपर के तीन लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है। जबकि एक अन्य पॉजिटिव सैंपल सिवान जिले के पांडेपुर गांव का है।
माइकिंग से बीडीओ, सीओ व ईओ ने फैलायी जागरूकता
एकमा। शनिवार को एकमा नगर पंचायत बाजार में बीडीओ डॉ. कुन्दन, सीओ कुमारी सुषमा व नपं के ईओ सुनील कुमार सहित थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने भ्रमण करके ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से माइकिंग से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करने और शाम सात बजे दुकानें बंद करने की अपील की। इस दौरान मास्क चेकिंग व जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
1191 लोगों को लगी कोविड-19 वैक्सीन
एकमा। प्रखंड क्षेत्र में 1191 लोगों ने शनिवार को विभिन्न स्थानों पर आयोजित टीकाकरण स्थलों पर कोविड-19 की वैक्सीन लिए। इस दौरान कोरोना टीका लेने के लिए काफी उत्साह देखा गया। प्रखंड क्षेत्र में एकमा, असहनी, सरांव, जमनपुरा, मुकुंदपुर, छित्रवालिया, परसा, माने, मोहब्बत नाथ के मठिया में लोगों का वैक्सिनेशन हुआ। डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा प्रत्येक केंद्र पर जाकर विधि व्यवस्था की जानकारी ली गई।
इस अभियान में डॉ अमर कुमार गुप्ता, बीएचएम राजू कुमार, एएनएम अंजू कुमारी, रिंकू कुमारी, आशा फैसिलिटेटर इंद्रावती देवी, आशा पुष्पा देवी, सुगंधी देवी, अनीता देवी, लाल मुन्नी देवी आदि शामिल रहे।
आरटीपीएस काउंटर पर रहा सन्नाटा
एकमा। प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित आरटीपीएस काउंटर पर तैनात दो कर्मियों के एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें क्वारेंटाईन में भेज दिया गया है। इसलिए शनिवार को इस काउंटर पर दिन भर सन्नाटा छाया रहा।
नगर पंचायत में पहली बार मिले तीन पॉजिटिव
एकमा। नगर पंचायत बाजार में इस माह पहली बार तीन सैंपल कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं। नगर पंचायत क्षेत्र में कोरोना वायरस की दस्तक से नगरवासी सहमे गए हैं। कोविड-19 पॉजिटिव सैंपल के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य में एकमा सीएचसी स्वास्थ्यकर्मी लग गए हैं। उधर
एकमा सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार तिवारी ने आम लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। वहीं सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजन कुमार ने बाहर से आनेवाले लोगों से अपील किया है कि वे स्वतः अपना कोविड-19 टेस्ट एकमा सीएचसी में आकर कराएं। उसके बाद ही अपने घर जाएं।
यह भी पढ़े
अब छपरा जंक्शन पर 24 घंटे होगी यात्रियों की कोरोना की जांच: सिविल सर्जन
ईवीएम में एक छोटा-सा परिवर्तन कर राजनीति को अपराधीकरण से बचाया जा सकता है.
कोरोना वायरस को लेकर मशरक प्रशासन अलर्ट, सरकार की गाइडलाइंस का किया प्रचार-प्रसार
अमनौर में दो लोग मिले कोरोना पॉजिटिव,स्वस्थ्य बिभाग की ओर से सुबिधा नदारद