मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित, बच्चों की हुई हौसला अफजाई
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के सगीरा हॉस्पिटल में मैट्रिक और इंटर पास बच्चों को सम्मानित किया गया। क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करने का इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता सह चिकित्सक डॉ मिर्जा सरफराज के नेतृत्व में किया गया। इसमें प्रखंड में इंटर और मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बशीर अहमद उर्फ लालबाबू ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद नेता मो मोबिन अधिवक्ता ने
आयोजक डॉ मिर्जा सरफराज की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से क्षेत्र के बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और बच्चे और अच्छा करेंगे. इस मौके पर राजद नेता अधिवक्ता मो मोबिन, जिला पार्षद मीठू बाबु, अधिवक्ता मो जलालुद्दीन, प्रो महमूद हसन अंसारी, मुखिया सबील अहमद, राजद नेता मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी, पूर्व मुखिया इमाम इरतिजा, पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर ने प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की। सम्मानित होकर बच्चे काफी खुश नजर आये। वहीं इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तमाम लोगों ने डॉ मोर्जा सरफराज की सराहना की। आयोजक डॉ मिर्जा सरफराज ने कहा की हमारे प्रखंड में प्रथम स्थान से पास बच्चों को सम्मानित किया गया। बच्चों को सम्मानित करने से बच्चों की हौसला अफजाई होगा वहीं बच्चे के मनोबल बढ़ने से वह शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। सम्मान समारोह में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, जीएम हाई स्कूल, एकरा पब्लिक स्कूल, साइंस विज़न कोचिंग सेंटर, ग्लोबल को कोचिंग, ओमेगा स्टडी सेंटर, स्टडी पॉइंट सेंटर, सहित तमाम शिक्षण संस्थानों के मैट्रिक और इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर प्रो तारिक शूजा, जुल्फेखार अहमद उर्फ बुलेट सर, मो हबीब अहमद, इमरान अहमद, पप्पू सर, औरंजेब खान, गुफरान हसन हादी, नासिरुल्लाह अंसारी एडवोकेट, शब्बू अंसारी शाहिद नूर सर सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढे
चीन का ईरान से समझौता का क्या मतलब हैं?
किशनगंज थानाध्यक्ष मामले में अकेला छोड़कर भागने वाले सर्किल इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड.
बिहार में किशनगंज के थानेदार बेटे की हत्या से मां को लगा गहरा सदमा, हुई मौत, अब एक साथ उठेगी अर्थी.
बिहार के मोतिहारी में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म.