बिजली के सॉर्टशर्किट से निकली चिंगारी खेतो में लगी गेंहू की फसल को जलाकर नष्ठ कर दिया
आग के लपक में खून पसीना से सींचे फसल को जलते देख सीने में मुक्का मार रो रहे थे किसान
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सूरज के तपती किरण के साथ फछया हवा के झकझोरे में आगलगी की घटनाये शुरू हो गई है।इन दिनों खेतो में फसल खरी है ऐसे में किसानों की चिंता काफी बढ़ गई है।रविवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर पंचायत के हुस्सेपुर डबरा के पास बिधुत प्रवाह हो रहे हाई टेंसन तार में सार्ट शर्किट हुई, इससे निकली चिंगारी से गेंहू की खरी फसल में आग लग गई।पल भर में आग चारो तरफ फैल गई। दोपहर के समय खेत से अचानक धुआं निकलने लगा। लोग वहां पहुंचे तो आग की लपटें उठ रही थीं।आग हवा के बढ़ती धारा के साथ तेजी से आगे बढ़ रही थी।किसान फसल को जलते देख सीने में मुक्का मारकर तड़प रहे थे पर कर क्या सकते थे।ग्रामीण आग पर काबू पाने का नाकाम कोशिश किया।सूचना मिलते ही दो फायर बिग्रेड की दो गाड़िया तेजी से वहाँ पहुँची,आनन फानन में पानी की फुआर मार आग पर काबू पाया,तबतक खेतो में खड़ी लगभग पांच एकड़ से अधिक गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।अशोक राय, राजवंशी राय अवधेश राय, बलिराम राय, चनर राय, राज कुमार राय,शम्भू राय, शुपन राय, चन्द्रिका राय, प्रभु राय, वकील सिंह,अशोक सिंह,मिश्री लाल सिंह,सत्यदेव राय, अशरफी राय, मिश्री लाल राय, नागेश्वर राय, मोहर राय, कंचन राय, सोना लाल साह, शास्त्री साह, भोला राय, बीरेन्द्र राय आदि किसानों के गेंहू की फसल जलने की बात बताई जा रही है।पीड़ित किसानों का कहना है कि खून पसीना से तीन माह तक फसल को सींचे थे,जब कटनी का समय आया तो फसल जलकर खाक हो गई।कैसे बाल बच्चे का लालन पालन होगा,घटना को सुन अमनौर पुलिस आगलगी की घटना की तहकीकात किया।सीओ शुशील कुमार ने बताया कि आगलगी की क्षतिपूर्ति का आकलन कर मुआवजा के लिए जांच रिपोर्ट भेजने की बात कही।
यह भी पढे
चीन का ईरान से समझौता का क्या मतलब हैं?
किशनगंज थानाध्यक्ष मामले में अकेला छोड़कर भागने वाले सर्किल इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड.
बिहार में किशनगंज के थानेदार बेटे की हत्या से मां को लगा गहरा सदमा, हुई मौत, अब एक साथ उठेगी अर्थी.
बिहार के मोतिहारी में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म.