धुसी टोला में अगलगी में चार रिहायसी झोपड़ी जलकर हुई राख
ग्रामीणों ने काफी मसक्कत के बाद पाया आग पर काबू
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार पप्पू, दरौली, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के विश्वनिया गांव के धुसी टोला में रविवार के चार बजे दिन में आग लगने से चार रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गई। अगलगी में झोपड़ी में रखे एक बाइक, अनाज, कागजात, चौकी, बिछावन, कपड़ा व नगदी समेत दो लाख की सम्पति जलकर राख हो गई। अगलगी में गुलाबचबद गोंड जलकर घायल हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।रिहायशी झोपड़ी धुसी टोला गांव के गुलाबचंद गोंड, गुमानी गोंड, मनोहर गोंड व डोमा गोंड की थी। पीड़िता के परिजनों ने बताया की रविवार के शाम चार बजे के करीब गुलाबचंद गोड़ के रिहायसी झोपड़ी में अचानक आग पकड़ लिया। इधर आग की लपटें उठते देख ग्रामीणों ने शोर मचाया। देखते देखते बगल में और तीन झोपड़ी को आगोस में लिया। आग की लपट को देख ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित ने बताया कि तेज पछिया हवा के बीच अचानक झोपड़ी में आग पकड़ लिया। झोपड़ी में गेहूं की दवनी कर गेहूं व भूसा, बाइक, बिस्तर, कपड़ा, चारपाई, चौकी, अनाज रखा सहित हजारों का गृहस्थी का सामान रखा गया था जो जलकर राख हो गया। उधर अगलगी की सूचना पर समाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच बीडीओ लालबाबू पासवान व सीओ आनंद गुप्ता को सूचना दिया। सीओ ने बताया की अगलगी में क्षति का आकलन के लिए राजस्व कर्मचारी को जांच के निर्देश दिया गया है। क्षति का आकलन के बाद आपदा राहत कोष से सहायता मुहैया कराई जाएगी।
यह भी पढ़े
#मोतीहारी:सदर अस्पताल मोतीहारी में बिहार सरकार के मंत्री ने किया टीका उत्सव की शुरुआत।
देश भर में मन रहा ‘टीका उत्सव’, कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मोदी ने की देश से ये 4 अपील.
हिंदू नववर्ष 13 अप्रैल से, 90 साल बाद बन रहा अद्भुत संयोग.