सिधवलिया प्रखंड में रविवार को कोरोना बम फूटा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया। प्रखंड में रविवार को कोरोना बम फूटा। एक साथ प्रखंड में अलग अलग क्षेत्रों में पांच मरीज कोरोना पोजेटिव पाए गए।स्वास्थ्य प्रबंधक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि सिधवलिया में दो,बुंचेया में एक तथा टेकनवास और बरहिमा के एक एक मरीज पोजेटिव पाए गए। एक साथ पांच मरीजो में कोरोना पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है । सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के झांझवा बाजार से तीन दुकानों से एक लाख से अधिक की संपत्ति चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार)
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के झांझवा बाजार से तीन दुकानों से एक लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर लिए जाने की सूचना हैब ।बताया जाता है कि झांझवा बाजार में स्थित दो किराना दुकान विनोद कुशवाहा ,अशोक गिरी और एमामुल्हक के मोबाइल दुकान का ताला तोड़ उसमें रखे नगदी मोबाइल के साथ मूल्यवान किराना सामान की चोरी कर ली गई ।घटना की जानकारी दुकानदार को सुबह तब लगी जब वह अपनी दुकान का ताला खोलने पहुंचा था। दुकानदार ने दुकान के दरवाजे का ताला टूटा देख दुकानदार हतप्रभ हो गया।बाद मे दुकानदार के द्वारा इसकी सूचना महम्मदपुर थाने को दी गई।
सिधवलिया में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला है।यह कोरोना का नया केस मील का एक कर्मी है ।जिसका जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकला है। प्रभारी हेल्थ मैनेजर उमाशंकर ने प्रसाद ने बताया कि 10 अप्रैल को एंटीजन कीट से हुई मिल कर्मी की जांच का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकला है ।जांच रिपोर्ट आने के बाद मिल कर्मी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मिल का कर्मी मिल कैंपस में ही किराए के मकान में रहता है।