चैनपुर ने हरपुर को चार विकेट से पराजित कर फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार )
सारण जिले के मांझी प्रखंड के गोड़ा गांव में शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चैनपुर और हरपुर के बीच खेला गया। आयोजित खेल में चैनपुर ने हरपुर को चार विकेट से पराजित कर फाइनल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया वही मैन ऑफ द मैच प्रिंस कुमार को दिया गया। इसके पहले खेल उद्घाटन मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश महतो,विस्वजीत पाण्डेय, तस्लीम अंसारी द्वारा फीता काटकर वा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश महतो ने कहा कि खेल से जहां एक स्वस्थ शरीर बनता है वही खेल से एक दूसरे से मिलने एवं परिचय प्राप्त करने का मौका भी मिलता है। खेल समाज में एक साथ रहने तथा अनेकता में एकता को दर्शाता है।खेल आपसी भेदभाव को मिटाते हुए एक पटल पर लाने का एक जरिया है।जहां पर लोग सारे भेदभाव को मिटा कर एक दूसरे का सहयोग करते हुए नजर आते हैं। खेल में न किसी की हार होती है न खेल में किसी की जीत होती है। खेल मनोरंजन के लिए है और हर व्यक्ति को खेल मनोरंजन की दृष्टि से ही खेलना चाहिए।विजेता टीम को जयप्रकाश महतो द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।मौके पर
विश्वजीत पाण्डेय, तस्लीम अंसारी, अमित मिश्रा, आचार्य अनूप मिश्रा,चुनु मिश्र,माधो महतो वार्ड सदस्य, मिठू यादव, रत्नेश मिश्रा,पंकज महतो, अभिषेक मिश्र, पीयूष मिश्र, शेषनाथ महतो,बीटू यादव एवं राजा महतो उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
क्या सूरज की किरणों से संपर्क बढ़ाने से कम हो सकता है कोविड-19 से मौत का ख़तरा?
3 साल तक नहीं होगी लालू की जमानत, सीबीआई के नए दांव से सिब्बल हैरान
बिहार में इस बार केवल घरों में ही होगी पूजा, जानिए कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त