अगलगी में गेहूं के सैकड़ो बोझे जले
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार )
पानापुर(सारण)थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव निवासी सुजीत कुमार तिवारी के खलिहान में रविवार की रात आग लग जाने से गेहूं के सैकड़ों बोझे जलकर राख हो गये।पीड़ित किसान ने बताया कि गेहूं की कटाई कर खेत मे ही दो सौ बोझे रखे गए थे जो जलकर राख हो गए।हालांकि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नही हो सका है।ऐसी आशंका है कि रविवार की रात बगल में हो रही गेहू की दौनी के दौरान थ्रेसर से निकली चिनगारी से आग लग गयी होगी और गेहूं के बोझे जल गए होंगे।वही कुछ लोग असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाये जाने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़े
क्या सूरज की किरणों से संपर्क बढ़ाने से कम हो सकता है कोविड-19 से मौत का ख़तरा?
3 साल तक नहीं होगी लालू की जमानत, सीबीआई के नए दांव से सिब्बल हैरान
बिहार में इस बार केवल घरों में ही होगी पूजा, जानिए कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त