सीवान के हसनपुरा में पुआल के ऊपर सो रही बच्ची जिन्दा जली.
सीवान में बदमाशों ने सिर में मारी गोली, शव बरामद.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सीवान जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथु पंचायत के तेलकथू यादव टोला में सोमवार की दोपहर लगी आग से एक पांच वर्षीय बच्ची की जिन्दा जलने से मौत हो गयी। बच्ची ओमप्रकाश यादव की पुत्री गुड्डी कुमारी थी।
घटना के संबंध में परिजनों का कहना था कि मकान के छत के ऊपर पुआल के बने ढ़ेर में झोपड़ी बना कर बच्ची खेल रही थी। इसी बीच नींद आने पर बच्ची वहीं सो गयी। इधर बिजली के शॉर्ट सर्किट से पुआल के ढ़ेर में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। अफरातफरी के बीच आसपास के लोग व परिजन आग बुझाने में जुट गये। इस दौरान लोगों को यह नहीं पता था कि पुआल के ढ़ेर में बच्ची सोयी है। आग लगी पुआल को बुझाने के बाद लोग उसे छत से नीचे फेंक रहे थे। तभी देखा कि उसमें आग से झुलसी बच्ची गुड्डी कुमारी मृत पड़ी है। फिर क्या परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव के लोग दौड़ पड़े।
मृत बच्ची दो बहन व एक भाई में दूसरे नंबर पर थी। बच्ची का पिता घरेलू पेंटिंग का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मां यह कहकर दहाड़ मार रो रही थी कि छत के उपर पुआल की झोपड़ी बनी थी, जहां गुड्डी बांस की सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़कर कभी कभार वहीं खेलकर सो जाती थी। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सीओ प्रभात कुमार व एसआई रामायण सोरेन ने घटनास्थल पहुंच गए। सीओ ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि उचित सरकारी मुआवजा दिया जायेगा।
बिहार के सीवान जिले में एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। नगर थाना क्षेत्र के इस्लामिया नगर में युवक का शव मिला है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं दूसरी ओर सीवान-बसंतपुर मुख्यमार्ग के माधोपुर गांव के समीप ईंट से लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से ईंट भट्ठा पर कार्य करने वाले एक मजदूर की मौत हो गयी। इस दौरान ट्रैक्टर पलटते देख ट्रैक्टर चालक समेत उसपर सवार दो युवक कूद गए। फलस्वरुप जान बच गई। हालांकि चलती ट्रैक्टर से कूदने के दौरान चालक मामूली रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मृत युवक के घर मुजफ्फरपुर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार के लोग रविवार की देर शाम सीवान पहुंच गए। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर केशव गांव निवासी मो.अहमद अंसारी का पुत्र जहांगीर आलम उर्फ मुन्ना मियां था। वह अंतरजातीय विवाह कर दीनदयालपुर स्थित दलित बस्ती में रहता था। वह मुजफ्फरपुर से चार वर्ष पूर्व रोजगार की तलाश में सीवान आया था। इसके बाद उसने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत चल रहे विद्युतीकरण कार्य में मजदूरी का काम शुरू कर दिया था।
कोविड-19 की वजह से विद्युतीकरण का कार्य ठप होने से उसकी स्थिति खराब हो गई थी। इसके बाद वह दो माह से ईंट भट्ठा पर मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार की दोपहर कर्णपुरा पंचायत के मठियां नहर स्थित चिमनी भट्ठा से ईंट लेकर माधोपुर गांव जा रहा था। तभी, चालक का नियंत्रण बिगड़ने से ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। जिससे मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
इसे भी पढ़े…
- पटना में बस कर्मी की चाकू से गोदकर हत्या.
- बिहार के बेतिया में बीडीओ ने क्यों लगाई मुखिया को वैक्सीन?
- विद्यालय के 38 वर्षों के इतिहास में छात्रों ने जोडा एक नया अध्याय : प्राचार्य
- गर्भवती महिलाएं कोविड टीकाकरण से पूर्व जरूर लें चिकित्सीय परामर्श