जमशेदपुर में टाटा स्टील के कर्मचारी ने पत्नी-बच्चों समेत चार की हत्या की.
जामताड़ा में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, दो मजदूरों की मौत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जमशेदपुर में सनसनीखेज वारदात में टाटा स्टील में काम करने वाले एक कर्मचारी ने पत्नी-बच्चों समेत चार लोगों की हत्या कर दी है। वारदात कर्मचारी के क्वार्टर में ही हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वारदात के बाद कर्मचारी फरार हो गया है। पुलिस उसकी खोजबीन में लगी है।
बताया जाता है कि जमशेदपुर के कदमा के बल्दबीन स्कूल के पास क्वार्टर नंबर 97 में रहने वाला कर्मचारी दीपक कुमार फायर ब्रिगेड में कार्यरत है। उसने अपनी पत्नी, दो बच्चों और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका की हत्या की है। चारों की गला काटकर हत्या के बाद वह फरार हो गया है। पुलिस ने क्वार्टर को सील कर दिया है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार शहर के कदमा थाना क्षेत्र के तीस्ता रोड में सोमवार शाम टाटा स्टील के फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दीपक दीपक कुमार ने पत्नी, दो बेटियों और उन्हें ट्यूशन पढ़ाने आई शिक्षिका की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद दीपक अपने साला के पास गया और उससे जेवरात लेकर फरार हो गया। मृतकों में दीपक की पत्नी बीना देवी (40), बेटी 15 वर्षीया दीपा और 8 वर्षीय बेटा सानू है। वहीं, शिक्षिका रिंकी घोष प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाती है और वह रामजन्मनगर केपीएस के बगल में रहती थी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।
झारखंड में जामताड़ा जिले के नाला थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन के लिए काम कर रहे मजदूरों को ले जा रही बस और विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बस पर सवार दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गए।
सू्त्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई की हालत गंभीर है। इस बीच घटना से आक्रोशित ग्रामीण मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर शवों को सड़क पर रख कर जाम कर दिया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगो को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े…
- भीषण गर्मी व लू से बचाव के लिए चलेगा जन-जागरूकता अभियान
- कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
- बिहार के छपरा में किशोरी से गैंगरेप,वीडियो वायरल.
- सीवान के हसनपुरा में पुआल के ऊपर सो रही बच्ची जिन्दा जली.