बच्चियां करती हैं दो खानदानों का नाम रोशन,बच्चियों को तरजीह देने की है जरुरत-मो इमामुद्दीन नूर
*बच्चियां लहरा रही हैं अपने इल्म का परचम
* मोबाइल से बच्चों को रखें दूर
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
अल्पसंख्यक समाज की बच्चियों में पढ़ाई के प्रति ललक जगी है। खासकर इस समाज की बच्चियां अपनी मेधा के बदौलत इज्ज़त व शोहरत पा रही हैं, जो न केवल शुभ संकेत है,बल्कि काबिल-ए-तारीफ भी है। ये बातें बतौर मुख्य अतिथि हेडमास्टर मो इमामुद्दीन नूर ने बड़हरिया प्रखंड के मीरगंज रोड के बड़सरा स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने मोबाइल के नाजायज इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने की वकालत करते हुए कहा कि बच्चों को मोबाइल के बेजां इस्तेमाल से रोकने का दायित्व अभिभावकों और समाज के प्रबुद्धजनों को है। उन्होंने कहा कि मोबाइल आज हमारी जिंदगी में इस कदर दाखिल हो चुका है कि हम चाहकर भी इसे रोक नहीं सकते हैं। लेकिन बेजां इस्तेमाल से परहेज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चियां समाज की जिन्नत हैं। इन्हें बेहतर परिवरिश और हायर एजुकेशन की जरुरत है। क्योंकि ये दो खानदानों को रोशन करती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक गुफरान हसन हादी ने कहा कि बच्चियों की जिंदगी संवारने के लिए शिक्षा बेहतर हथियार है। जिसका हमारी बेटियां बेहतर इस्तेमाल कर अपना भविष्य संवार रही हैं। सरकार भी बच्चियों की शिक्षा के प्रति सजग है। बच्चियों की शिक्षा की बेहतरी के लिए सरकार कई अवसर प्रदान कर रही है। सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की जरुरत है। वहीं बतौर अतिथि पत्रकार जावेद खान ने कहा कि बच्चों ने इस कोरोना काल में स्कूल बंद रहने के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया है। जो कोचिंग के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का नतीजा है। उन्होंने कहा कि हम बच्चियों
के इस मेरिट को सलाम करते हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोईनुल हक सर ने किया। डायरेक्टर सनौवर सर व मुश्ताक सर ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बच्चियों को मोमेंटो से सम्मानित कर हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय के ईर्दगिर्द के गांवों की बच्चियों ने भी अपने इल्म का परचम लहराते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। पत्रकार अबुल सलाम सीवानी ने कहा कि हमारे समाज की बच्चियां अदब और तहजीब का दामन थामे हुई हैं और वर्तमान आधुनिक दौर के शाने बशाने भी हैं।प्रखंड माधोपुर के मो आलम की बेटी रुखसार परवीन ने मैट्रिक परीक्षा में 438 अंक हासिल कर न केवल अपने इलाके का नाम रोशन किया है,बल्कि अपने परिजनों का दामन खुशियों से भर दिया है।वहीं छक्का टोला के जुल्फेकार अहमद की बेटी तहरीम फातिमा ने 430 अंक प्राप्त कर अपने मां-बाप की इज्ज़त में इजाफा किया है. जबकि कालू छपरा के पान मोहम्मद की लाडली पर लाडली परवीन ने 430 नंबर हासिल कर अपने मां-बाप का मर्तबा व रुतबा बढ़ाया है। प्रखंड के छक्का टोला के जुल्फेकार अहमद की बेटी मंतशा नाज़ ने 409 अंक लाकर अपने मां-बाप को खुशियों का बड़ा तौहफा दिया है। इस कामयाबी से ओमेगा स्ट्डी सेंटर बड़हरिया के शिक्षकों का भी मान-सम्मान बढ़ा है। इस मौके पर रुकसार परवीन,तहरीम फातिमा, लाडली खातून, मंतशा नाज और शाहीन परवीन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े
बिहार के छपरा में किशोरी से गैंगरेप,वीडियो वायरल.
सीवान के हसनपुरा में पुआल के ऊपर सो रही बच्ची जिन्दा जली.
पटना में बस कर्मी की चाकू से गोदकर हत्या.
बिहार के बेतिया में बीडीओ ने क्यों लगाई मुखिया को वैक्सीन?
विद्यालय के 38 वर्षों के इतिहास में छात्रों ने जोडा एक नया अध्याय : प्राचार्य