विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नववर्ष के अवसर पर शहर से लेकर गांव तक फहराया भगवा ध्वज।
श्री नारद मीडिया ,प्रतीक कुमार सिंह ,मोतिहारी , बिहार
विश्व हिन्दू परिषद् ने 13 अप्रैल,को विक्रम संवत् 2078 हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर शहर से लेकर गांवों तक भगवा ध्वज और शुभकामना बैनर लगाया है तथा कल मंदिरो पर भजन कीर्तन, आरती का कार्यक्रम आयोजित किया है।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विहिप के बिहार झारखंड के क्षेत्र समपर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवकता ने बताया कि कि इस बार 13 अप्रैल हिन्दू नव वर्ष है विक्रम संवत के अनुसार 2078 चल रहा है। इस दिन से हमारा पंचांग बदल जाता है,पेड़ पौधे के पुराने पते झडकर नये पते निकलने लगते है इस दिन से ही हमारे सारे अनुष्ठान शुरू हो जाते है भगवान राम को भी इसी राज्याभिषेक हुआ था। सारे काम हिन्दू संस्कृति के अनुसार इसी दिन से शुरू होता है इसलिए यह हमारे लिए साल का पहला दिन है 1 जनवरी तो अंग्रेजों ने हम पर राज करने के लिए अपनी संस्कृति थोपा था इस अवसर पर कल सभी जगहों पर नव वर्ष मनाया जा रहा है और इसी के तहत कल सुब्ह हनुमान गढी हनुमान मंदिर मे बजरंगदल का शौर्य शारीरिक होगा और सामूहिक आरती हनुमान चालीसा का पाठ और सम्बोधन का कार्यक्रम है। इनहोने सभी से अपने घरो पर भगवा ध्वज लगाने और कल से लेकर 27 अप्रैल तक राम नवमी धूम धाम से मनाने का आहवान किया।