Raghunathpur:Covid-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु शांति समिति की बैठक
चैती दुर्गापूजा,रामनवमी व पवित्र रमजान पर्व में सोशल डिस्टेंस को पालन करने पर हुई चर्चा.बनी सहमति
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
Covid-19 के पहले चरण में सीवान जिला और जिले का रघुनाथपुर काफी चर्चा में रहा.यू कहे तो बिहार का वुहान बनते बनते रह गया रघुनाथपुर।रघुनाथपुर को बिहार का वुहान बनने से रोकने में प्रखण्ड के सभी जनप्रतिनिधियों, सभी सामाजिक व सुलझे सज्जनों एवं प्रशासन के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को श्रेय जाता है।दूसरे चरण में Covid-19 के तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु मंगलवार को रघुनाथपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में प्रखण्ड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों व अन्य के साथ शांति समिति की बैठक कर संक्रमण को बढ़ने से रोकने पर चर्चा हुई व सरकार के निर्देशों को पालन करने पर सहमति भी बनी।
जिलाधिकारी सीवान अमित कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार के संयुक्त निर्देश पर जारी पत्रांक-805/10.04.2021 के अनुसार सभी स्कूल,कॉलेज, सभी मंदिर व मस्जिद आम लोगो के लिए इस माह के 18 तारीख तक पूर्णतः बन्द रहेंगे साथ ही चैती दुर्गापूजा,रामनवमी व पवित्र रमजान महीने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर सबकी सहमति भी बनी।
बैठक में पूर्व जिलापार्षद अनील सिंह,मुखियापति ऋषि यादव,रवि सिंह,सुनील सिंह,योगेंद्र भगत,निखती बीडीसी संजय पाल,विक्रमा राम,नागेन्द्र मांझी,कन्हैया पटेल,जयनाथ सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
#मोतीहारी : 4 जिलों का कुख्यात दस्युसरगना गिरोह का इनामी अपराधी बीरबल चौधरी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारम्भ
बेटी और नातिन से रेप कर रहा था 65 साल का शख्स, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
वहशी भाई ने सगी बहन से किया रेप, सिलबट्टे से सिर कूचकर बेड में छिपाई लाश