बिहार विधानसभा सचिवालय में कोरोना से 11 कर्मचारी हुए संक्रमित, मचा हड़कंप.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार विधानसभा सचिवालय में मंगलवार को 11 अधिकारी व कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए गए। इसके बाद सचिवालय कर्मियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आदेश पर मंगलवार को सभी अधिकारी व कर्मचारियों की जांच कराई गई थी। 87 लोगों की जांच में 11 कोरोना संक्रमित पाये गए।
इसके साथ ही दफ्तर आने वाले अफसर-कर्मियों की संख्या को गृह विभाग के आदेश के मुताबिक नियंत्रित करने का आदेश सभाध्यक्ष ने दिया। 30 अप्रैल 2021 तक सभा सचिवालय के अवर सचिव एवं समकक्ष तथा उससे उपर स्तर के पदाधिकारी के शत प्रतिशत कार्यालय आयेंगे जबकि इनके अधीनस्थ कर्मियों को प्रतिदिन बारी-बारी से 33 प्रतिशत उपस्थित होने संबंधी आदेश भी निर्गत कर दिया गया है।
विधान परिषद के एक और कर्मी की कोरोना से मौत
बिहार विधान परिषद के एक और कर्मी की मौत कोरोना से हो गई। अब तक परिषद सचिवालय के 18 कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए। लिहाजा परिषद कार्यालय को 18 अप्रैल तक बंद कर दिया गया। परिषद के जनसंपर्क अधिकारी अजीत रंजन ने बताया की मंगलवार को कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सहायक विजेंद्र कुमार शर्मा की मृत्यु पर शोक सभा आयोजित किया। शोक व्यक्त करने के पश्चात सभापति ने बिहार विधान परिषद् को 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है। सभापति ने सभी कार्यालय कर्मियों के लिए कोरोना जांच की व्यवस्था कार्यालय में की गई थी। अब तक 18 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
बिहार में बढ़ी संक्रमण की दर, रिकवरी रेट भी कम
राज्य में पिछले पांच दिनों में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में तीन फीसदी की गिरावट आयी है, जबकि संक्रमण दर में दो फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। संक्रमण दर पिछले वर्ष अप्रैल 2020 की तुलना में भी अधिक है। राज्य में 7 अप्रैल, 2021 को 85,050 सैंपल की जांच की गई। इनमें 1527 नए संक्रमित मिले थे। राज्य में इस दिन संक्रमण की दर 1.79 फीसदी रही। वहीं, संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.24 फीसदी थी। इनमें पांचवें दिन 11 अप्रैल को काफी अंतर आ गया। उस दिन राज्य में 99023 सैंपल की जांच की गई, जबकि 3756 संक्रमित मिले। संक्रमण दर बढ़कर 3.79 फीसदी हो गयी। वहीं, स्वस्थ होने की दर कम होकर 94.24 फीसदी हो गयी।
अगस्त 2020 की तुलना में संक्रमण दर बढ़ी
30 अगस्त 2020 को राज्य में 1,07,730 सैंपल की जांच हुर्ई थी, जिनमें 2078 संक्रमित मिले थे। तब राज्य में संक्रमण की दर 1.92% थी। जो वर्तमान की संक्रमण दर से तुलनात्मक रूप से कम है। गौर हो कि राज्य में पिछले वर्ष 12 अप्रैल तक मात्र 60 संक्रमितों की पहचान हुई थी।