गांव गांव में मनाई गई सविधान निर्माता की जयंती
श्रीनारद मीडिया, मृत्यंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार)
गड़खा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 130 वी जयंती गांव-गांव में धूमधाम से मनाई गई। आदर्श मध्य विद्यालय कदना में शिक्षक एवं गण्यमान व्यक्तियों द्वारा उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह जदयू के वरीय नेता बैधनाथ प्रसाद सिंह विकल,प्रधानाध्यापक भूषण कुमार सिंह,उदय कुमार सिंह,राज नारायण प्रसाद, मुकेश कुमार सिंह के साथ अन्य उपस्थित थे। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में संचालक अखिलेश्वर पाठक के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा साहब की जयंती मनाई गई।भारत स्काउट और गाइड सारण की इकाई बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन स्काउट ट्रूप के लीडर आशीष रंजन सिंह द्वारा बसंत में बाबासाहेब जयंती समारोह बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया , जयप्रकाश कुमार उपस्थित हुए।
वर्चुअल रूप से वरिष्ट शिक्षक ज्योति भुसन सिंह शामिल हुए।धन्यवाद ज्ञापन बसंत तृतीय सोंपन उतीर्ण गाइड काजल कुमारी ने किया ।राजकीय मध्य विद्यालय महम्मदपुर में प्रधानाध्यापक नित्यानंद सिंह के द्वारा शिक्षक व शिक्षिकाओं की उपस्थिति में भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक, राजद प्रधान महासचिव मुखलाल महतो,वार्ड सदस्य राम वचन साह, पूर्व मुखिया तारा चंद दास,पूर्व मुखिया कामेश्वर मांझी, अखिलेश राम,अवधेश राम शिक्षक मोहन बैठा,उपमुखिया उमानाथ सिंह की उपस्थिति में हर्षोल्लास से बरबकपुर चौक पर बाबा साहेब की जयन्ती मनाई गई।गड़खा दलित बस्ती में पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी और बीजेपी नेता सुबीर सिह के द्वारा बाबा साहेब को जन्मदिन पर याद किया गया।भाजपा गड़खा पूर्वी द्वारा कई सक्रिय केंद्रों पर सविंधान निर्माता की जयंती पर संजय सिंह,श्रीनिवासन सिंह, संतोष सिंह नीरज कुमार त्रिलोकी शर्मा राहुल पासवान उमेश माझी शंभू राम, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी परमात्मा सिंह मोहन राम दिनेश राम विक्रमा राम आदि ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।
यह भी पढ़े
देखते ही देखते करेंट के संपर्क में आकर राख में तब्दील हो गया 70 बोझा गेहूं
पीएम मोदी के साथ बैठक में हुआ फैसला,टाली गई सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं, 10वीं के एग्जाम रद्द
श्रद्वालुओं ने देवी-देवताओं की 108 मूर्तियों का किया विसर्जन
अंकिता का बिहार पुलिस कांस्टेबल में हुआ चयन , परिजनों में उत्साह