कोविड-19 टीका इस महामारी के लिए राम वाण : सांसद सिग्रीवाल
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, सारण (बिहार)
सारण जिले के जलालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 टीकाकरण उत्सव का उद्घाटन माननीय सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को किया गया।उक्त अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि कोविड-19 टीका रामवाण है। आज पूरी दुनिया भारत के टीका पर टक लगाये हुए हैं। आज इस महामारी में पूरी दुनिया भारत को लोहा मान लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विमारी से बचाव के लिए जितने भी कार्य किये हैं वे काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन कर देने के बाद भी देश मे किसी को किसी तरह की कठिनाई नहीं हुई। श्री सिग्रीवाल ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है जिससे नजरअंदाज कर अपनी बारी आने पर टीका अवश्य ही लगवाये। वही छपरा के सिविल सर्जन सारंग ने बताया कि सरकार के द्वारा टीका करण का जो उम्र का स्टेप बनाया गया है उसके मुताबिक वेक्सीन की कोई कमी नही है। वेक्सीन लगाने के बाद किसी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती हैं। वही मौके पर जलालपुर पीएचसी प्रभारी डॉ महेंद्र मोहन, हॉस्पिटल प्रबंधक अजीत कुमार, भूषण सिंह, डॉक्टर ज्ञानेश्वर प्रसाद सहित सभी लोग उपस्थित थे। मौके पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा टीकाकरण के अंतर्गत डॉ शैलेश कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी श्रीमती निर्मला देवी वीरेंद्र कुमार सिंह सोनू कुमार सिंह त्रिभुवन सिंह कुशवाहा इत्यादि क्या टीकाकरण अपने सामने अस्पताल देख बहुत खुश हुए।
यह भी पढ़े
पचबेनिया स्कूल के शिक्षक रविरंजन कोरोना से संक्रमित
बिजली के सर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से लगी आग मे दो घर जला
झारखंड में अंत्येष्टि के लिए श्मशान घाट पर घंटों करना पड़ रहा इंतजार.