दलितों को धोखा देने के लिए राजद लेता है अम्बेडकर का नाम – सुशील कुमार मोदी
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पूर्व डीप्टी सीएम सुशील मोदी ने टवीट किया है कि आज के दौर में जो लोग मंत्री पद जाने बाद भी उस श्रेणी के बंगले में बने रहने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक मुकदमा लडते हैं, वे भी अम्बेडकर का नाम लेकर दलितों को धोखा देते हैं।
जिन्हें नियम-कानून तोड़ने के कुसंस्कार मिले हैं, वे हर नियम को तोड़ने को ” संघर्ष ” बता रहे हैं, फिर चाहे बात सरकारी बंगले की हो, सदन की मर्यादा की हो या वासुकिनाथ मंदिर में पूजा की हो।
राजद के राजकुमार मंदिर में भी विशिष्ट होने का अहंकार लेकर गए।
बाबा साहेब अम्बेडकर ने संविधान की रचना में महत्वपूर्ण योगदान किया और कानून मंत्री भी रहे, इसलिए कानून का पालन करने में उन्होंने अद्भुत उदाहरण देश के सामने रखा।
नेहरू कैबिनेट से 27 सितम्बर 1951 को इस्तीफा देने के दूसरे ही दिन वे 22, पृथ्वीराज रोड का सरकारी बंगला छोडकर पत्नी सहित 26,अलीपुर रोड के बंगले में शिफ्ट हो गए थे।
यह भी पढ़े
पचबेनिया स्कूल के शिक्षक रविरंजन कोरोना से संक्रमित
बिजली के सर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से लगी आग मे दो घर जला
झारखंड में अंत्येष्टि के लिए श्मशान घाट पर घंटों करना पड़ रहा इंतजार.