सोशल मीडिया ने बिछुड़े हुए बेटे को मां से मिलवाया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले जीबीनगर तरवारा थाना क्षेत्र के नरहट (सुरवाला) गांव के दिनेश प्रसाद की पत्नी मधु देवी बुधवार की दोपहर अपने चार वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार को लेेेकर तरवारा बाजार में खरीदारी करने के लिए आयी थी। मधु देवी बाजार करने में मशगूल हो गई। बच्चे पर ध्यान नहीं रहा। इसी बीच उसका बच्चा तरवारा बाजार के इंदिरा चौक के पास से अचानक गुम हो गया है। बच्चे के गुम होते ही पूरे बाजार में दहाड़ मारकर रोती हुई अपने बच्चे को तलाशती रही। गांव के युवको ने बच्चे के गुम होने की खबर वायरल कर दी। इसका लाभ भी मिला। इसी बीच किसी ने मां को अपने बेटे के लिए बिलखते हुई तस्वीर को बसंतपुर बाजार में देखा। इतना ही नहीं, इसी बीच एक बच्चा जो बसंतपुर बाजार में दर-दर भटक हुआ नजर आया। बसंतपुर बाजार के लोगों ने समझ लिया कि यह बच्चा है जो तरवारा बाजार में अपनी मां बिछुड़ गया है। बसंतपुर के बाजारवासियों ने उस बच्चे को उठाकर बसंतपुर थाना पुलिस को सौंप दिया। बाद में बसंतपुर थाना पुलिस ने जीबी नगर पुलिस के सहयोग से उसके परिजन को सौंप दिया। आखिरकार सोशल मीडिया के माध्यम से मां को उसका बिछुड़ा हुआ बेटा मिल गया।
यह भी पढ़े
ग्रेटर नोएडा के दो होटलों में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दर्जनभर युवक-युवतियां गिरफ्तार
जीजा और उसके दोस्तों समेत कई लोगों ने महीनों तक किया नबालिक लड़की का रेप
किराया मांगने पर युवक ने दिखाया ऐसा वीडियो जिसे देख मकान मालिक के होश उड़े
खाना बनाने के दौरान महिला जली, गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में सदर रेफर
वहशी भाई ने सगी बहन से किया रेप, सिलबट्टे से सिर कूचकर बेड में छिपाई लाश