बिहार में खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या.
खगड़िया में सड़क पार कर रही दो बच्चियों को गाड़ी ने कुचला, मौके पर मौत
दबंगों ने युवक की गोली मारकर की हत्या,छावनी में तब्दील गांव
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सासाराम के कैमूर पहाड़ी की तराई में स्थित मां पनियारी देवी के समीप खेत की रखवाली कर रहे किसान की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक चेनारी थाना क्षेत्र के पिठीयाव गांव निवासी 48 वर्षीय कलामुद्दीन मियां बताया जाता है। घटनास्थल पर चेनारी बड्डी व चेनारी थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। मृतक को एक गोली लगी है।
बिहार के खगड़िया जिले में गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत हो गई। महेशखूंट थाना क्षेत्र के नवटोलिया बन्नी गांव के राम मंदिर स्थित एनएच 31 पर सड़क पार करने के दौरान ये हादसा हुआ। मृतक बच्चियों में महेशखूंट थाना क्षेत्र के नवटोलिया बन्नी गांव निवासी राजकुमार पासवान की 10 वर्षीया पुत्री रोशनी कुमारी व धर्मेन्द्र पासवान की 11 वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी शामिल हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के लिए एनएच 31 को जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त करवाया।
बिहार के बेगूसराय में दबंगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से नाराज लोगों ने 10 घंटे से अधिक समय तक शव को रोक कर बदमाशों की गिरफ्तारी और वरीय पुलिस अधिकारी को बुलाने की मांग करते रहे। फिलहाल घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस के साथ तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश मौजूद हैं । लेकिन आक्रोशित लोग शव को उठाने नहीं दे रहे। वारदात जिले के तेघड़ा प्रखंड की है।
बताया जाता है कि गौरा गांव निवासी बलराम ठाकुर के बेटे और विजय पासवान के बेटे के बीच मंगलवार की दोपहर किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। इसको लेकर दोनों पक्षों की ओर से तेघड़ा थाना में आवेदन दिया गया था। घटना के बाद आरोप है कि बलराम ठाकुर अपने कई सहयोगियों के साथ मंगलवार की रात विजय पासवान के मोहल्ला पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
इसी दौरान विजय पासवान के पड़ोसी टुनटुन पासवान को ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति है। कई थानों की पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है। डीएसपी के द्वारा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा हैं। घटना की जानकारी मिलने पर तेघड़ा के विधायक रामरतन सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर पीडि़त परिवार से मिले।
विधायक ने पुलिस को निष्पक्षतापूर्ण जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की अपील की। डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि आपसी विवाद के कारण यह हत्या हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी की जा रही है।
इसे भी पढ़े…
- भागलपुर में रात दो बजे बीए की छात्रा को घर से उठा ले गए बदमाश, दुष्कर्म के बाद सिर में मारी गोली
- बिहार में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में ही मिले 4786 संक्रमित
- बारिश न होने से गुस्साए अधेड़ ने दो मंदिरों में की तोड़फोड़, आरोपी गिरफ्तार