इंंडिको कार ने पांच महिलाओं को मारी ठोकर,कार पुलिया से जा लटकी,दो महिलाएं हुई रेफर
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के एस एच 104 से सांसद के घर होते हुए पर्यटक स्थल पूर्वरी पोखरा पर जाने वाली पथ के बीच बनी पुलिया के पास एक इंडिको कार ने स्नान करने जा रही महिलाओं को मारी ठोकर,घटना बुधवार की दो पहर की है।कार की ठोकर से पाच महिलाएं घायल हो गई,अनियंत्रित कर ठोकर मारते हुए पुलिया के रेलिंग से बाहर लटक गई।महिलाओं के शोर गुल सुन आस पास के लोग बीच बचाव को दौड़े, घायल महिलाओं को सामुदायिक अस्पताल लाया गया।घायलों में धर्मपुरजाफर पंचायत के हाता गांव के ललन राम की
पत्नी निर्मला देवी,रमेश राम की पत्नी उर्मिला देवी पुत्री रोशनी कुमारी,सहदेव राम की पत्नी कांति देवी,बबन राम की पत्नी शिव कांति देवी शामिल है।डॉ ने उपचार के बाद कांति देवी व शिव कांति देवी की स्थिती दैनीय देख छपरा रेफर कर दिया।घटना की सूचना पाकर सुजीत कुमार चौधरी पहुँच मामले की तहकीकात किया,गाड़ी को कब्जे कर थाना लाया गया।सूत्रों के अनुसार घर मे गमी होने से सधन के दिन महिलाएं पुरवारी पोखरा में स्नान करने जा रही थी,पुलिया के पास पकड़ी के वृक्ष की छाया में कुछ महिलाएं आराम फरमाने लगीं कुछ पुल के रेलिंग के पास खड़ी थी,धोबाही की तरफ से नहर मार्ग होते हुए एक कार आ रही थी।पुलिया के पास अचानक मुड़ा लाया,जिससे कई महिलाएं इसके चपेट में आ गई,कई महिलाये पुल से कूद गई,कार अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग पर चढ़ते हुए लटक गई।चालक गाड़ी से कूदकर फरार हो गया।गनीमत है कि कर नहर में नही गिरी अन्यथा आधा दर्जन से अधिक महिलाओं की मौत हो जाती।समाजसेवी मनसाद आलम,कुलदीप महासेठ पहुँच पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।
यह भी पढ़े
बिहार के गया में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, महिला की मौत.
सीवान में पंचायत चुनाव को लेकर भांटा पोखर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण D.M अमित कुमार पांडेय ने किया.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पटना हाईकोर्ट में 30 अप्रैल तक वर्चुअल सुनवाई.
बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां की बड़ी मुश्किल से बची जान,कैसे?