गुरुजनो के बल्ले-बल्ले,अब हाजरी लगाने रोज नहीं जाना होगा स्कूल
श्रीनारद मीडिया‚ बैकुंठपुर‚ गोपालगंज (बिहार)
शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि शिक्षक भी अपने अपने स्कूल में एक तिहाई की संख्या में ही जाएंगे ।प्रत्येक शिक्षक बारी-बारी से उसी हिसाब से स्कूल में उपस्थित होंगे ।यह फैसला शिक्षा विभाग में शिक्षकों की समस्या को ध्यान में रखकर लिया है। इस आदेश का इंतजार विगत कई दिनों से शिक्षक कर रहे थे , तब जब बढ़ते करोना के प्रकोप के कारण बच्चों के विद्यालयों में पढ़ने के लिए आने पर सरकार द्वारा रोक लगा दी गई। शिक्षक की विद्यालयों में उपस्थित रहने का आदेश जारी कर दिया गया।इस आदेश को मिल जाने के कारण शिक्षकों के बल्ले बल्ले है इस बाबत शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्राथमिक विद्यालय में जहां 2 शिक्षक हैं वहां बारी-बारी से एक ही शिक्षक स्कूल में उपस्थित होंगे इस आदेश को अपने कार्यालय के पत्रांक922 दिनांक 15/4 2021द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी , बिहार को पत्र जारी कर दिया है ।पत्र के आलोक में गोपालगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपालगंज ने अपने पत्रांक419 दिनांक 15 /04/2021द्वारा पत्र का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु अपने अधीनस्थ सभी विभागीय, शिक्षा संवर्ग के लोगों को इसकी सूचना भेजी गई है।
यह भी पढ़े
इंंडिको कार ने पांच महिलाओं को मारी ठोकर,कार पुलिया से जा लटकी,दो महिलाएं हुई रेफर
भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश ने आगलगी पीड़ित परिवार से जाकर मिला
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दो साल तक करता रहा रेप.
बिहार के गया में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, महिला की मौत.
सीवान में पंचायत चुनाव को लेकर भांटा पोखर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण D.M अमित कुमार पांडेय ने किया.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पटना हाईकोर्ट में 30 अप्रैल तक वर्चुअल सुनवाई.
बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां की बड़ी मुश्किल से बची जान,कैसे?