बरहीमा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में 28 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ सिधविलया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहीमा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के 28 लोगो के विरुद्ध सिधवलिया थाने में काउंटर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मारपीट मे घायल एक पक्ष के संजय साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है ।जिसमें जमीनी विवाद में जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप लगाया गया है ।जिसमें उसी गांव के प्रेम साह, बाबूलाल साह, शंभू साह, चंदन साह,राजू साह, मुकेश साह और प्रेमा देवी सहित 18 लोगों को आरोपित किया गया है वहीं दूसरे पक्ष के घायल शंभू साह के बयान पर दूसरी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें उसी गांव के अजय साह ,कन्हैया साह, अजय साह की पत्नी सहित दस लोगों को आरोपित किया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में तत्काल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार आरोपितों में शंभू साह, चंदन साह, बाबूलाल साह, ददन साह और राजू साह है ।जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया।
महम्मदपुर के टेकनवास गांव में मिला कोरोना पोजेटिब
श्रीनारद मीडिया‚ सिधविलया‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया प्रखंड में कोरोना का एक नया मरीज महम्मदपुर के टेकनवास गांव में मिला है ।प्रभारी हेल्थ मैनेजर उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में लगाए गए कोरोना जांच कैम्प के तहत युवा की जांच की गई ।जिसमें युवक का जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है ।युवक को होम आइसोलेशन में रखने की सलाह अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गई है।
यह भी पढ़े
इंंडिको कार ने पांच महिलाओं को मारी ठोकर,कार पुलिया से जा लटकी,दो महिलाएं हुई रेफर
भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश ने आगलगी पीड़ित परिवार से जाकर मिला
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दो साल तक करता रहा रेप.
बिहार के गया में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, महिला की मौत.
सीवान में पंचायत चुनाव को लेकर भांटा पोखर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण D.M अमित कुमार पांडेय ने किया.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पटना हाईकोर्ट में 30 अप्रैल तक वर्चुअल सुनवाई.
बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां की बड़ी मुश्किल से बची जान,कैसे?