पचरूखी के मखनुपुर में दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के मखनूपुर गांव में सोमवार की शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है . जिसमें दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज पचरुखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया तत्पश्चात बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया गया । बताया जाता है कि सोमवार को देर शाम एक जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर झड़प शुरू हो गया झड़प के पश्चात दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटे आई। एक पक्ष से अनिल पाण्डेय,मृत्युंजय पाण्डेय, रूपेश पाण्डेय तथा शिवसागर पाण्डेय को गंभीर हालत में पचरुखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के बाद सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि दूसरे पक्ष से सत्येंद्र शर्मा और धर्मेंद्र शर्मा को भी चोटें आई जिनका इलाज पचरुखी स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया फिलहाल दोनों पक्षों से आवेदन लेकर पचरुखी पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े
बिहार में बेकाबू कोरोना, क्या लगेगा लॉकडाउन?
बरहीमा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में 28 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
गुरुजनो के बल्ले-बल्ले,अब हाजरी लगाने रोज नहीं जाना होगा स्कूल