सीवान सांसद और उनके पति को मारने आए तीन युवक हथियार के साथ गिरफ्तार,कई तरह की हो रही है चर्चाएं
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवाान(बिहार)
सीवान पुलिस ने सिसवन थाना क्षेत्र के नंदामुडा गांव में गुरुवार की रात 10 बजे पिस्टल के साथ सीवान के जदयू सांसद कविता सिंह और उनके पति अजय सिंह को मारने की नीयत से आए तीन युवकों को धर दबोचा है। पकड़े गए युवकों की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के सिसवां कला निवासी अवधेश सिंह का बेटा राहुल कुमार सिंह, मनोज सिंह का पुत्र अभिषेक सिंह और डेराराय के बंगरा के कामेश्वर सिंह का पुत्र भानु प्रताप सिंह शामिल हैं।
इनके पास से 315 बोर का एक पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। इस संबंध में सांसद पति अजय सिंह ने बताया कि घर में नवरात्रि का कलश रखा गया है। रात्रि 10 बजे पति-पत्नी पूजा करने के बाद बाहर निकले। तभी,एक बाइक पर सवार तीनों युवक पहुंचे। वे शराब के नशे में थे। राहुल उनके पास चला आया। जबकि दो अन्य युवक पिस्टल निकाल उनलोगों पर फायरिंग करना चाहा। यह देख सुरक्षा गार्डो ने युवको को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने पहुंच तीनों को हिरासत में लेने के बाद थाने लाई है। हालांकि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है.क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
यह भी पढ़े
सिवान सांसद पर हमले की साजिश,हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
युवती का गैंगरेप कर सरेआम चप्पलों से पीटा, फिर बनाया वीडियो
वहशी पिता ने नाबालिग बेटी से रेप कर रिश्ते को कर दिया तार-तार
बिहार में फटा कोरोना बम, पहली बार मिले 6133 पॉजिटिव, एक दिन में 27 की मौत