ममता बनर्जी द्वारा एससी जाति पर आपतिजनक टिप्‍पणी को लेकर सारण डीएम को महाराजगंज सांसद के नेतृत्‍व में भाजपा जिलाध्‍यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

ममता बनर्जी द्वारा एससी जाति पर आपतिजनक टिप्‍पणी को लेकर सारण डीएम को महाराजगंज सांसद के नेतृत्‍व में भाजपा जिलाध्‍यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार)

भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा तथा महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के नेतृत्व में छपरा सारण के जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में पश्चिम बंगाल में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की नेता  सुजाता मंडल खान ने अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को लेकर अत्यंत अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा है कि

“Even though Mamata Banerjee has helped the poor Scheduled Castes, yet their scarcity will never mitigate. There is a saying that some are beggars by nature while others are beggars by circumstance.

The Scheduled Castes here are beggars by nature.”

“भिखारी स्वभाव से होते हैं या आभाव से, पश्चिम बंगाल में SC स्वभाव से भिखारी है। ममता दीदी के इतना करने के बाद भी भाजपा के पास पहुँच गए।”

पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को ‘भिखारी कहकर अपमानित करने वाला तृणमूल कांग्रेस की नेता का यह बयान घोर आपत्तिजनक है। यह निंदनीय बयान पश्चिम बंगाल के सभी अनुसूचित जाति के लोगों को इरादतन अपमानित करने वाला है।
हमारे देश के संविधान में देश के सभी नागरिकों के लिए सामाजिक एवं आर्थिक न्याय, अवसरों में समानता और व्यक्ति की गरिमा व सम्मान की रक्षा की भावना अंतर्निहित है। संविधान के अनुच्छेद-46 के अनुसार, “राज्य समाज के कमजोर वर्गों में शैक्षणिक और आर्थिक हितों विशेषतः अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों का विशेष ध्यान रखेगा और उन्हें सामाजिक अन्याय एवं सभी प्रकार के शोषण से संरक्षित रखेगा।” हमारा संविधान यह संरक्षण देता है कि किसी को अपमानित नहीं किया जा सके। तृणमूल कांग्रेस की नेता द्वारा एससी समुदाय के लोगों को प्रावधानों का भी उल्लंघन है. भिखारी’ कहा जाना, आइपीसी के कई प्रावधानों का उल्लंघन है।
तृणमूल कांग्रेस की नेता  सुजाता मंडल खान द्वारा दिया ऐसा आपत्तिजनक तथा अपमानित करने वाला बयान बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा रखे गये लोकतंत्र व गणराज्य की परिकल्पना के खिलाफ है। इस संबंध में केंद्रीय चुनाव आयोग तथा अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय आयोग के समक्ष शिकायत ज्ञापन दिया गया है।

जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को आवश्यक कार्रवाई हेतु ज्ञापन दिया गया हैं, जिसमें यह माँग की गई है संविधान सम्मत व्यवस्था के अनुरूप अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की नेता के बयान का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।
शिष्टमंडल में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिला महामंत्री शान्तनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, सत्यानंद सिंह, किसान मोर्चा जिला मंत्री बलवंत सिंह, भाजपा युवा नेता अमरजीत कुमार सिंह आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

 

 

यह भी पढ़े

सिवान सांसद पर हमले की साजिश,हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

युवती का गैंगरेप कर सरेआम चप्पलों से पीटा, फिर बनाया वीडियो

वहशी पिता ने नाबालिग बेटी से  रेप कर रिश्‍ते को कर दिया तार-तार

बिहार में फटा कोरोना बम, पहली बार मिले 6133 पॉजिटिव, एक दिन में 27 की मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!