वैश्विक महामारी कोरोना काल मे फूड प्वाइजनिंग कर रघुनाथपुर की जनता को जान से मारना चाहती है डबल इंजन वाली नीतीश सरकार
बिहार राज्य खाद्य निगम विभाग रघुनाथपुर के गोदाम से सड़ा व पिलुआ रहित चावल व गेंहू पहुचा डीलर के दुकान पर.डीलर ने लौटाया
खाद्यान की गुडवत्ता में सुधार हेतु कई बार गोदाम जिला प्रबंधक को पत्र के माध्यम से कराया गया है अवगत:एमओ
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
वैश्विक महामारी का दौर चल रहा है.इस समय मे विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना से लड़ने के लिए इम्युनिटी पावर को बढ़ाने पर जोर दे रही है।लेकिन महामारी के दौर में सीवान जिले के रघुनाथपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है।
मामला:शनिवार की सुबह बडुआ पंचायत के छितनी डुमरी निवासी पीडीएस दुकानदार कमलेश चौरसिया के दुकान पर सड़ा,सतमेझडा व पिलुआ रहित चावल एवं गेंहू डबल इंजन वाली सरकार ने गरीब जनता को खिलाकर फूड प्वाइजनिंग कर जान से मारने के लिए भिजवाई.गरीब लोग तो वैसे ही कोरोना से,कोरोना के रोकथाम के लिए लॉकडाउन से बेरोजगार होकर मर रहे है और जो बच जाएंगे उसे बिहार राज्य खाद्य निगम विभाग सड़ा चावल खिलाकर मारने पर आमादा है।
सड़ा चावल देखकर भड़के डीलर ने गोदाम प्रबंधक पर संगीन आरोप लगाया है.इस संदर्भ में गोदाम प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि जैसा अनाज जिला से आता है वैसे ही डीलर को दिया जाता है.जब यही बात जिला गोदाम प्रबंधक से जानने की कोशिश की गई तो बिना देरी किए घटिया चावल वापस मंगा लेने की बात कही गई।
रघुनाथपुर आपूर्ति पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि खाद्यान की गुडवत्ता में सुधार के लिए कई बार जिला गोदाम प्रबंधक से पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है.लेकिन सुधार नही हो रहा है जिसकारण पीडीएस दुकानदार व राशन लाभुकों के बीच तू-तू,मै-मै व मारपीट की नौबत आ रही है।अविलम्ब सुधार नही होने पर इसकी शिकायत जिला पदधिकारी से की जाएगी।
इस बाबत युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष व जिलापार्षद पद के भावी उम्मीदवार नागेन्द्र मांझी ने डबल इंजन वाली बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश सरकार में गरीब जनता के जान का कोई मूल्य नही है तभी तो जानवर के खाने वाले अनाज से भी बदतर अनाज इंसान को खाने के लिए सप्लाई किया गया है।दोषी अधिकारियों को दंडित करने की मांग की है।
इसे भी पढ़े….
- लालू यादव को जमानत मिलने से बदलेगी बिहार की सियासी तस्वीर
- लालू को मिली बेल, लेकिन हाई कोर्ट ने लगाई ये शर्तें
- बिहार में महिला के साथ राजद नेता की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, तेज हुई सियासत
- कांग्रेसी नेता मणीन्द्र तिवारी के श्रदांजलि सभा में शामिल हुए महाराजगंज विधायक