ग्यारह लोगों ने महिला के साथ किया दुष्कर्म,सभी गिरफ्तार.
बिजली के खंभे से टकराया ऑटो, 10 जख्मी.
मालगाड़ी से चीनी और ड्राइफ्रूट्स की लूट, दो गिरफ्तार.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पाकुड़ के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक अनुसुचित जनजाति की 35 वर्षीय महिला के साथ 11 लोगों ने हैवानियत की हद पार करते हुए दुष्कर्म किया है। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी नामाजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला बीते 13 अप्रैल को रात्री में लगभग 10 बजे अपने घर से शौच करने के लिए खेत की ओर गई थी। रास्ते में पहले से ही टोले के ही 11 लोग शराब पी रहे थे। महिला जैसे ही शौच के लिए बैठी तीन चार लोगों ने उसे पकड़ लिया।
महिला ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसका मुंह गमछे से दबा दिया। सभी आरोपी धमकी देने लगे कि हल्ला किया तो जान से मार देंगे। धमकी देते हुए तीन चार व्यक्तियों ने महिला को खदान के पीछे खलिहान लाया। जहां उसके साथ 11 लोगों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद तड़के चार बजे आरोपियों ने महिला को यह धमकी देते हुए छोड़ दिया कि घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मार देंगे।
महिला किसी तरह अपने घर आई और अगले दो दिन तक वह दर्द से उठ नहीं सकी। मामले में महिला के लिखित आवेदन पर मुफ्फसिल थाना में भादवि की धारा 376 के तहत सभी 11 व्यक्तियों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। महिला ने अपने आवेदन में टोले के ही विप्लव पहाड़िया, सुजीत पहाड़िया, तपन पहाड़िया, कालू पहाड़िया, झाड़ू पहाड़िया, मंडल पहाड़िया, चिचींग पहाड़िया, ओरमूल पहाड़िया, मोटू पहाड़िया, रघू पहाड़िया एवं शिशू पहाड़िया को मामले में आरोपी बनाया है। इस सिलसिले में मुफ्फसिल पुलिस ने थाने में रपट दर्ज करते हुए सभी नामजद 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि सभी आरोपियों को पुलिस ने औचक छापेमारी कर विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है। सभी आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
देवघर जिले के मुधपुर में एक ऑटो के बिजली के खंभे से टकरा जाने के चलते 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई कुछ महिलाएं और बच्चे भी हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और सांसद निशिकांत दुबे सहित कई नेता पहुंच गए। कृषि मंत्री ने एंबुलेंस बुलवाकर सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि गिरिडीह के आजाद नगर से एक ऑटो पर सवार होकर 12 महिला पुरुष और बच्चे सारठ के मखदूम शाह बाबा के मजार पर जा रहे थे, उसी क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर लालगढ़ पेट्रोल पंप के आगे बिजली के खंभे से जाकर टकरा गई। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, सांसद निशिकांत दुबे समेत कई नेता वहां पहुंच गए। कृषि मंत्री ने एंबुलेंस बुलाकर सभी जख्मी को अनुमंडल अस्पताल भेजा। घटना में जख्मी गंभीर लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजा गया। सिर्फ जख्मी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।
धनबाद-गोमो रेलखंड के बीच मतारी स्टेशन के पास से मालगाड़ी पर धावा बोल कर अपराधियों ने लाखों का चीनी, ड्राइफ्रूट्स, हेल्थ ड्रींक, जूता, चप्पल को लूट लिया। घटना गुरुवार दिन 12 बजे की है। घटना के बाद आरपीएफ ने मतारी और लोदना से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर रेल पुलिस ने राजगंज स्थित राधा मिष्ठान भंडार के मालिक मिट्ठू चौरसिया की मिठाई दुकान पर छापेमारी की गई। मौके से दुकान संचालक भाग गया। दुकान की छत से सात चीनी की खाली बोरी व एक बोरी 50 किलो चीनी भरी हुई बरामद की गई। अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
दरअसल घटना के बाद आरपीएफ ने जांच शुरु की और कई संदेहियों से पूछताछ के बाद निरीक्षक प्रभारी अविनाश करोसिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजेश कुमार व टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान शुक्रवार को मतारी के रहनेवाले खुसरोदीन अंसारी और लोदना निवासी छोटू राम मंडल हत्थे चढ़ गया। दोनों की निशानदेही पर चोरी की चीनी खरीदने वाले रिसीवर राधा मिष्ठान भंडार के मालिक मिट्ठू चौरसिया के मिठाई दुकान पर दबिश दी गई। रेल पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि चोरी कह चीनी अन्य दुकानदारों ने खरीदी है। इसकी पड़ताल की जा रही है। वहीं जिस चाहपहिया वाहन से चोरी के सामन की ढुलाई की गई है। उसके मालिक की पहचान रेल पुलिस ने मुकेश कुम्हार के रूप में कर ली है। उसकी तलाश में भी छापेमारी की जा रही है। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि चोरी की संपत्ति को दुकानदार सस्ती कीमत पर खरीदते थे।
इसे भी पढ़े…
- पकड़ी गई हार्डकोर महिला नक्सली प्रमिला कोड़ा.
- क्या लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है बिहार?
- शिक्षकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब हाजिरी लगाने रोज नहीं जाना होगा स्कूल
- जलालपुर के बीसीओ सुभाष नहीं रहे, उनकी मौत कोरोना से हो गई
- कांग्रेसी नेता मणीन्द्र तिवारी के श्रदांजलि सभा में शामिल हुए महाराजगंज विधायक