इंटक प्रदेश सचिव ने स्वास्थ्य मंत्री, जिलाधिकारी व सिविल सर्जन से एंबुलेंस की किया मांग
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में कोविड-19 के बढ़ते कहर के बीच आम मरीजों से लेकर कोरोना संक्रमित मरीजों तक के लिए अस्पताल में ना ही ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है और ना ही अगर किसी मरीज को रेफर करना पड़ा तो उस मरीज को सीवान या कोविड अस्पताल महराजगंज ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था है। बीती रात एक ऐसा ही मामला रघुनाथपुर के रेफरल अस्पताल में देखने को मिला। जब एक कोरोना संक्रमित महिला मरीज को सांस लेने की शिकायत आई और इलाज के लिए रेफरल अस्पताल आई.तब उस कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल से ना ही ऑक्सीजन सिलेंडर मिला और ना ही एंबुलेंस।जब इसकी शिकायत श्रीनारद मीडिया के प्रतिनिधि प्रसेनजीत चौरसिया ने रात के 11 बजे अस्पताल प्रबंधक एम आलम से की तो हेल्थ मैनेजर ने फोन के सहारे महिला मरीज को कोविड अस्पताल महराजगंज द्वारा सीवान सदर अस्पताल पहुचवाया.यहा बताते चले कि मरीज अपनी निजी चार पहिया वाहन से कोविड अस्पताल महराजगंज गई।इन सारे घटनाक्रम की जानकारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर देर रात तक लेते रहे।
जिसके बाद इंटर प्रदेश सचिव अखिलेश पांडे ने इसकी शिकायत माननीय मंत्री स्वास्थ्य विभाग, जिला पदाधिकारी सीवान व सिविल सर्जन सीवान से की। प्रदेश सचिव ने अपनी शिकायत में कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है कि कम से कम ऑक्सीजन सिलेंडर की तत्काल व्यवस्था कराई जाएगी।
यह भी पढ़े
मुंबई से आ रहे मजदूरों की कुशीनगर में ट्रक से टकराकर मौत, तीन गंभीर.
प्रचार के दौरान प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, विपक्षी भी जख्मी.
झारखंड में लगेगा लॉकडाउन? मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक.
ग्यारह लोगों ने महिला के साथ किया दुष्कर्म,सभी गिरफ्तार.