रघुनाथपुर बाजार व टारी बाजार में कोरोना ने जमाया कब्जा.एक दिन में मिले कुल 32 मरीज
बुधवार को 2,गुरुवार को 9,शुक्रवार को 19 और आज शनिवार को 32.चार दिनों में 60 के पार कुल 62 मरीज
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि से आम जन डरे हुए है.फिर भी लोगों की लापरवाही नही छूट रही है।रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में शनिवार को हुए 172 लोगो के जांच में कुल 32 लोगो मे कोरोना का लक्षण पाया गया है।ये आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है।शनिवार को मिले मरीजों में रघुनाथपुर बाजार व टारी बाजार में कोरोना का दबदबा बना रहा यू कहे तो इन दोनों बाजारों पर कोरोना ने अपना कब्जा जमा लिया है।
रघुनाथपुर में छह,टारी में पांच,संठी,गभीरार व डमनपूरा में तीन-तीन,पचबेनिया में दो,राजपुर में दो,छितनी डुमरी में एक,खुंझवा में एक, महरौली में एक,निखतीकलां में एक,देवपुर में एक पंजवार में एक,भाटी में एक व एक मरीज आंदर प्रखण्ड निवासी है।
बुधवार को 2,गुरुवार को 9,शुक्रवार को 19 और आज शनिवार को 32.चार दिनों में 60 के पार कुल 62 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए है।
यह भी पढ़े
अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार सहित सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन घायल लोगों को मारा टक्कर
नहर में डूबने से युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आधे दर्जन ऋणि पुलिस के गिरफ्त में जबकि दो भागने में सफल
भाड़े पर लेकर गये युवकों ने चालक को उतार दिनदहाड़े बोलेरो को लूटा