मस्तीचक सर्वोदय विद्यालय के संस्कृत शिक्षक शशिकांत जी की कोरोना से हो गई मृत्यु
# शिक्षक की मृत्यु की सूचना मिलते ही शिक्षको के बीच शोक की लहर दौड़ गई
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला के सर्वोदय उच्च विद्यालय मस्तीचक कर संस्कृत के सहायक शिक्षक शशिकांत शर्मा की मौत कोरोना से हो गई।मृत्यु की सूचना मिलते ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया।वही माध्यमिक शिक्षक संघ के सदर अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि सर्वोदय उच्च विद्यालय मस्तीचक , प्रखंड -दरियापुर , सारण के संस्कृत शिक्षक शशि कांत शर्मा जी जो कि पटना जिला के नौबतपुर के मूल निवासी थे। उनका देहान्त कोरोनावायरस से लड़ते-लड़ते हों गया । शर्मा जी के असामयिक मृत्यु से सारण जिले के सभी शिक्षक मर्माहत हैं। उनके नाबालिग बेटे ने बताया कि संजीवनी अस्पताल में इनका ईलाज चल रहा था स्थिति बिगड़ने पर पटना के सभी बड़े सरकारी अस्पताल में गए परन्तु बेड खाली नहीं मिलने के कारण भर्ती नहीं हो सके और काल के गाल में समा गए। ईश्वर उनके परिजनों को इस दुख के लिए सहन शक्ति प्रदान करें। सभी शिक्षक बंधु से अपील है कि कोरोना से बचने के लिए मास्क का उपयोग जरूर करें साथ ही सभी एतिहात सावधानी बरतें। शोक संवेदना व्यक्त करने में मुख्य रूप से आशुतोष कुमार मिश्रा, उत्तम कुमार ,रोशन कुमार कर्ण, अनिल कुमार सिंह ,बरमेश्वर सिंह, धीरज कुमार, राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार ,अविनाश कुमार, अनिल कुमार, ध्रुव गुप्ता, सर्वेश कुमार सिंह, राजेश ओझा, निश्चय सिंह ,राकेश कुमार यादव, अरविंद यादव ,अरुण वर्णवाल, संजीव कुमार, प्रेम कुमार , शैलेंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित थे
यह भी पढ़े
अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार सहित सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन घायल लोगों को मारा टक्कर
नहर में डूबने से युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आधे दर्जन ऋणि पुलिस के गिरफ्त में जबकि दो भागने में सफल
भाड़े पर लेकर गये युवकों ने चालक को उतार दिनदहाड़े बोलेरो को लूटा