कोरोना योद्धा सहित 304 लोगों के एकमा में हुए वैक्सीनेशन
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा/रसूलपुर/सारण।
एकमा सीएचसी सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को कोविड-19 की वैक्सीन 304 लोगों को लगायी गयी। एकमा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेसुआर के शिक्षक, रिविलगंज प्रखंड के केआरपी व कोरोना योद्धा डॉ. शशि भूषण शाही सहित 304 लोगों के वैक्सीनेशन हुए।
इस मौके पर श्री शाही ने कहा कि सभी शिक्षक साथी सहित आम नागरिक भी अपनी बारी आने पर खुद कोविड-19 की टीका अवश्य लगवाएं। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।
इस मौके पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार, डॉ. अमित कुमार तिवारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार, लैब टेक्निशियन सुनील कुमार, सद्दाम हुसैन, वरीय पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव, के. के. सिंह सेंगर, अमित कुमार सिंह के अलावा परसागढ़ स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉ. भोला शर्मा, एएनएम कोविड-19 की वैक्सिनेशन में एएनए शांति देवी, कुसुम देवी, पलक प्रतीक कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार सहित सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन घायल लोगों को मारा टक्कर
नहर में डूबने से युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आधे दर्जन ऋणि पुलिस के गिरफ्त में जबकि दो भागने में सफल
भाड़े पर लेकर गये युवकों ने चालक को उतार दिनदहाड़े बोलेरो को लूटा