भगवानपुर हाट की खबरें : शिक्षिका के निधन पर शिक्षकों ने किया शोक व्यक्त
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के राजकीय मध्यविद्यालय रामपुर दिघरी में कार्यरत शिक्षिका नीलम कुरील का लिवर कैंसर की बीमारी के बाद गुरुवार की रात्रि में निधन हो गया। शिक्षिका की निधन की खबर लगते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई।परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली एम्स में इलाज कराने के लिए गई थी । जहाँ पर जांच के दौरान लिवर कैंसर की डॉक्टरों ने बताया था । जिसका एम्स के डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा था।शिक्षिका अपने पीछे पति विनोद राम व तीन पुत्री को छोड़ गई है। मृत शिक्षिका के छोटे देवर डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु ने भाभी की मौत होने पर परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया।सूचना मिलने पर प्रधानाध्यपक अवधेश कुमार,राजेश कुमार,चंद्रभूषण कुमार, मनिंदर कुमार,निकहत परवीन, सुधा कुमारी, देवन्त कुमार,विनायक कुमार प्रसाद, आदि शिक्षक ने घर पहुच शोक जताया व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
घर पर दें छ्ठ पूजा में सूर्य को अर्घ्य : बीडीओ
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
रविवार को चैती छ्ठ पूजा के प्रथम दिन सूर्य की दी जाने वाली अर्घ्य अपने घरों में ही दें ।
यह बात बी डी ओ डॉ अभय कुमार ने शनिवार को कहीं । उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते
संक्रमण को देखते हुए ब्रती छ्ठ घाट पर जाने से परहेज़ जरूर करे । उन्होंने कहा कि चुकी
छ्ठ घाट पर अगर छ्ठ पूजा का आयोजन होगा तो भीड़ होगी और कोवि ड गाइड लाइन का
पालन नहीं हो सकता । जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा रहेगा । उन्होंने कहा कि छ्ठ पूजा स्वास्थ्य जीवन , सुख समृद्धि तथा स्वछता का संदेश देता है । हम स्वास्थ्य है तभी कोई उपासना संभव है । इसलिए सभी ब्रती छ्ठ पूजा अपने अपने घर पर ही आस्था पूर्वक मनाए ।
सीओ ने बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
प्रखंड मुख्यालय के सामने एनएच 331 पर शनिवार को सीओ युगेश दास ने बिना मास्क पहन कर बाहर निकले 20 लोगों से 1000 रुपया का जुर्माना वसूला।उन्होंने लोगों से बिना काम को घर बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए सतर्कता ही उपाय है।इसलिए घर से जब भी बाहर निकले मास्क लगा कर ही निकले ।
भगवानपुर में हुआ कोरोना विस्फोटक 21 मिले पोजेटिव
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
भगवानपुर हाट में कोरोना विस्फोटक हुआ है। जिसमे शनिवार को कोरोना पोजेटिव मिलने वाले 21 लोग आए गए है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार के अनुसार एंटीजन जांच में पोजेटिव पाए गए व्यक्तियों में मोरा गांव एक,ब्रह्मस्थान तीन,माघर दो,मोरा खास एक,मिरजुमला एक,बगौछा एक,मुंदीपुर एक,पिपरा एक,मिरहता एक,कटसा एक,अरूआ तीन ,मेढुका खुर्द एक,सारिपट्टी एक,भगवानपुर में एक,बनसोही में दो लोग शामिल है।इससे से पूरे प्रखंड क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है।
यह भी पढ़े
अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार सहित सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन घायल लोगों को मारा टक्कर
नहर में डूबने से युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आधे दर्जन ऋणि पुलिस के गिरफ्त में जबकि दो भागने में सफल
भाड़े पर लेकर गये युवकों ने चालक को उतार दिनदहाड़े बोलेरो को लूटा