150 बोझा गेहूं जलकर राख, किसान ने लगाया अज्ञात पर आग लगाने का आरोप

 

150 बोझा गेहूं जलकर राख, किसान ने लगाया अज्ञात पर आग लगाने का आरोप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

किसानों की गेहूं की तैयार फसल घर लाने में प्राकृतिक प्रकोप का कहर झेलना ही पड़ ही रहा था कि शनिवार को जिले के बड़हरिया प्रखंड के एक किसान ने अपने खलिहान में रखे 150 बोझा में आग लगाने का आरोप लगाया है। जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानीमोड़ कैलखुर्द गांव स्थित गेहूं के एक खलिहान में किसी अज्ञात ने आग लगा दी। आग लगने से खलिहान में रखे डेढ़ सौ गेंहू के बोझा जलकर राख हो गया। हालांकि ज्ञानी मोड़ के आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने हिम्मत का परिचय देते हुए पंप सेट चला कर आग को बुझाने में सफलता पा ली। ग्रामीणों का मानना है कि यदि ग्रामीण आग पर काबू नहीं पाते तो आग विकराल रुप ले लेती और आग अन्य घरों या गावों को अपनी चपेट में ले सकती थी। इस अगलगी की घटना को लेकर ज्ञानी मोड़ कैलखुर्द निवासी भिखारी राम के पुत्र बाबूलाल राम ने अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है। पीड़ित बाबूलाल राम ने घटना के बारे में बताया कि शनिवार के दिन के 12 बजे ट्रैक्टर से गेहूं का बोझा को लेकर ज्ञानी मोड़ कैलखुर्द के खेत स्थित खलिहान में जमा कर दिया और वह भोजन करने के लिए अपने घर चला गया। तभी किसी अज्ञात ने जानबूझकर गेंहू के खलिहान में आग लगा दी। जहां गेहूं का डेढ़ सौ बोझा जलकर राख हो गया। इधर पीड़ित बाबूलाल राम ने बताया की गेंहू का बोझा के जलने से अब परिवार के भरण पोषण की चिंता सताने लगी है। पीड़ित बाबूलाल राम ने कर्मचारी के माध्यम से सीओ को आवेदन देकर उचित मुआवजा की मांग की है। बहरहाल, अज्ञात के आग लगा देने से एक मेहनतकश किसान का भविष्य जलकर स्वाहा हो गया।

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरें :  शिक्षिका के निधन पर  शिक्षकों ने किया शोक व्‍यक्त

कोरोना योद्धा सहित 304 लोगों के एकमा में हुए वैक्सीनेशन

जिले में चौथे चरण का वैक्सीनेशन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है

मस्तीचक सर्वोदय विद्यालय के संस्कृत शिक्षक शशिकांत जी की कोरोना से हो गई मृत्यु 

रघुनाथपुर बाजार व टारी बाजार में कोरोना ने जमाया कब्जा.एक दिन में मिले कुल 32 मरीज

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!