माँ अम्बिका भवानी के पंचम स्कन्द स्वरूप का हुआ विशेष पूजन व श्रृंगार
# कोरोना के कारण मंदिर परिसर में सन्नाटा पसरा है
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
बिहार के जन-जन के कल्याण के लिए माँ अम्बिका भवानी का पंचम स्वरूप का विशेष रूप से श्रृंगार एवं पूजन किया गया है। मंदिर के पुजारियों के अनुसार माता दी बिहार के साथ साथ यूपी,झारखंड के भक्तो का चहेता देवी पीठो मे सुमार सारण का अम्बिका भवानी मन्दिर नवरात्रि के पावन अवसर पर सुनसान दिख रहा है।जिस मन्दिर के गर्भ गृह मे माॅ अम्बिका के दर्शन को सैकडो कोसो से नवरात्रि चलकर भक्त पहुॅचते थे और अपने मनोरथ पूर्ण करते थे वहाॅ सरकारी निर्देशानुसार कपाट बंद कर दिए गए है।आमी मन्दिर न्यास समिति ने तीस अप्रैल तक मन्दिर के कपाट बन्द कर दिया है।केवल पूजेरियो को माॅ की पूजा करने की छूट मिली है।
नवरात्रि के पावन अवसर पर माॅ अम्बिका के विशेष पूजन व सोलह श्रृंगार करने की प्रथा 21 वी सदी के पूरवार्ध से ही चली आ रही है।आज मन्दिर के कपाट बन्द है फिर उनके विशेष पूजा,श्रृंगार और संध्याकालीन विशेष आरती पर कोई प्रभाव नही पर रहा है।पूजेरियो द्वारा कोविड महामारी के प्रकोप का दहसत होने के बावजूद भी अपनी माता की पूजा मे कोई कसर नही छोड रहे।आज पंजम स्कन्द माता के रूप मे मैया अम्बिका का रात्री मे विशेष पूजन -अर्चन,श्रृंगार व आरती किया गया।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : शिक्षिका के निधन पर शिक्षकों ने किया शोक व्यक्त
कोरोना योद्धा सहित 304 लोगों के एकमा में हुए वैक्सीनेशन
जिले में चौथे चरण का वैक्सीनेशन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है
मस्तीचक सर्वोदय विद्यालय के संस्कृत शिक्षक शशिकांत जी की कोरोना से हो गई मृत्यु
रघुनाथपुर बाजार व टारी बाजार में कोरोना ने जमाया कब्जा.एक दिन में मिले कुल 32 मरीज