बिना मास्क के 25 वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
कोविड-19 के नियमों के पालन को लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्क व मुस्तैद है। इसके मद्देनजर जिले बड़हरिया-तरवारा मुख्यपथ के संगीता टेक्निकल इंस्टीट्यूट सह डिग्री कॉलेज, बड़हरिया के पास बड़हरिया के अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश के नेतृत्व में शनिवार को वाहन चालकों का मास्क चेकिंग किया गया। इस दौरान सीओ गौरव प्रकाश और एएसआई शैलेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में तीन दर्जन वाहन चालकों का मास्क चेकिंग किया गया। इनमें कुछ लोगों को मास्क का महत्व समझा कर और आइंदा बिना मास्क के घर से नहीं निकलने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। जबकि 25 बाइक चालकों से जुर्माना वसूला गया। साथ ही, सीओ गौरव प्रकाश और एएसआई शैलेंद्र राय के वाहन चेकिंग को देखते हुए बहुत सारे बाइक चालकों ने अपना रुट बदल दिया तो कुछ बाइक चालक अपने घर चले गये। इस वाहन चेकिंग के दौरान बिना मास्क के वाहन चालकों में अफरातफरी मच गयी। इस मौके पर सीओ गौरव प्रकाश ने खुद जुर्माने की रशीद काटी और मास्क लगाने की हिदायत देते रहे।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : शिक्षिका के निधन पर शिक्षकों ने किया शोक व्यक्त
कोरोना योद्धा सहित 304 लोगों के एकमा में हुए वैक्सीनेशन
जिले में चौथे चरण का वैक्सीनेशन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है
मस्तीचक सर्वोदय विद्यालय के संस्कृत शिक्षक शशिकांत जी की कोरोना से हो गई मृत्यु
रघुनाथपुर बाजार व टारी बाजार में कोरोना ने जमाया कब्जा.एक दिन में मिले कुल 32 मरीज